/newsnation/media/media_files/2026/01/05/kl-rahul-athiya-arshad-2026-01-05-12-09-15.jpg)
KL RAHUL-ATHIYA-ARSHAD Photograph: (Instagram)
KL Rahul-Athiya Shetty-Arshad Warsi: क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है. इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है. खबर है कि तीनों सेलेब्स के खुद की एडवर्टाइजमेंट फर्म में नकली सिग्नेचर कर करोड़ों रुपये हड़पे गए हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और इस फर्जीवाड़े का जिम्मेदार कौन है.
सेलेब्स के किए गए जाली सिग्नेचर?
क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी समेत अरशद वारसी के नाम पर खुद की एडवर्टाइजमेंट फर्म में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक एडवर्टिजमेंट एजेंसी मीडिया फर्म के तीन कर्मचारियों के खिलाफ 3 जनवरी को केस दर्ज किया गया है. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी प्रोजेक्ट का बिल बनाकर और भुगतान को मंजूरी देने के लिए इन सेलेब्स के जाली सिग्नेचर और इनवॉइस बनाए और कंपनी से 1.41 करोड़ रुपये का गबन किया. इनमें कई अन्य सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं.
कौन है फर्जीवाड़े का जिम्मेदार?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरेखा नाम की महिला जुलाई 2023 में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कार्यकारी के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं. कंपनी में शामिल होने के बाद, सुरेशा ने अपनी मां के इलाज का हवाला देते हुए कंपनी से 15 लाख रुपये का ब्याज लिया था. अगस्त 2024 में उन्होंने दीया मिर्जा को लेकर एक विज्ञापन का प्रोजेक्ट हासिल किया और कंपनी को बताया कि प्रोडक्शन हाउस हुरे मूवीज को 31 लाख रुपये देने हैं. वहीं, कथित तौर पर उन्होंने हुरे मूवीज के सीईओ को बताया कि परियोजना का मूल्य 62 लाख रुपये था. जिसके कारण विवाद हुआ था.
वहीं, FIR में आगे बताया गया है कि जब कंपनी को साजिश का पता चला, जिसमें तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर जानी-मानी कंपनियों के नाम पर जाली बिल बनाए थे. तो सुरेखा के निजी बैंक खाते में 52 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई थी. जांच में आगे अथिया शेट्टी के जाली सिग्नेचर बनाने और अरशद वारसी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर धोखे से पैसे हड़पने का आरोप है. फिलहला मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- The 50: युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा से लेकर तान्या मित्तल तक, फराह खान के शो में ये सेलिब्रिटीज लेंगे हिस्सा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us