तलाक के 4 साल बाद फिर रिश्ते में आई ये एक्ट्रेस, अपनी ही दोस्त के रील लाइफ पति को कर रही डेट

Kirti Kulhari Relationship Confirm: कीर्ति कुल्हारी तलाक के चार साल बाद फिर से रिश्ते में आ गई है. एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर संग तस्वीरों की एक रील शेयर की है.

Kirti Kulhari Relationship Confirm: कीर्ति कुल्हारी तलाक के चार साल बाद फिर से रिश्ते में आ गई है. एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर संग तस्वीरों की एक रील शेयर की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kirti Kulhari

Kirti Kulhari Photograph: (Kirti Kulhari)

Kirti Kulhari Relationship Confirm: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए साल का स्वागत हर कोई अपने-अपने तरीके से कर रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने नए साल का स्वागत बड़े ही खास अंदाज में किया. एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया. उन्होंने अपने पार्टनर के साथ तस्वीरों की एक रील शेयर की है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि कीर्ति किसे डेट कर रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो अपनी दोस्त के रील लाइफ पति संग रिश्ते में है. चलिए जानते हैं, कौन हैं वो-

Advertisment

किसे डेट कर रही कीर्ति?

आपको जानकर हैरानी होगी कि कीर्ति'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' (Four More Shots Please!) के को-स्टार राजीव सिद्धार्थ (Rajeev Siddhartha) को डेट कर रही हैं. शो में राजीव ने उनकी दोस्त सिद्धि पटेल यानि एक्ट्रेस 'Maanvi Gagroo' के पति का रोल निभाया है. जैसे ही एक्ट्रेस ने राजीव संग अपना रिश्ता कंफर्म किया, उसके बाद से ही हर कोई हैरान रह गया है. कीर्ति ने राजीव संग अपनी रोमिंटिक तस्वीरों की रील शेयर करते हुए लिखा- 'एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. हैप्पी न्यू ईयर.'

4 साल पहले हुआ था तलाक

बता दें, राजीव को डेट करने से पहले कीर्ति ने साल 2016 में एक्टर  साहिल सहगल से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और कपल ने साल 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था. अब तलाक के 4 साल बाद एक्ट्रेस राजीव संग रिश्ते में आई है. कीर्ति कुल्हारी  के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को हाल ही में  ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के चौथे सीजन में देखा गया था. सीरीज 19 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज स्ट्रीम की गई थी.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ही नहीं, इस एक्टर की भी आखिरी फिल्म है ‘Ikkis’, अंतिम संस्कार के बाद आई थी निधन की खबर

Four More Shots Please Kirti kulhari Rajeev Siddhartha
Advertisment