धर्मेंद्र ही नहीं, इस एक्टर की भी आखिरी फिल्म है ‘Ikkis’, अंतिम संस्कार के बाद आई थी निधन की खबर

Ikkis: क्या आपको पता है कि इक्कीस में धर्मेंद्र ही नहीं, एक और ऐसे एक्टर नजर आ रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है और ये उनकी भी आखिरी फिल्म है. चलिए जानते हैं वो कौन थे.

Ikkis: क्या आपको पता है कि इक्कीस में धर्मेंद्र ही नहीं, एक और ऐसे एक्टर नजर आ रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है और ये उनकी भी आखिरी फिल्म है. चलिए जानते हैं वो कौन थे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ikkis

Ikkis Photograph: (Maddock Films)

Ikkis: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'इक्कीस' नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. ऐसे में दिवंगत एक्टर के फैंस उनके आखिरी बार सिनेमा में देखने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि धर्मेंद्र ही नहीं, इस फिल्म में एक और ऐसे एक्टर नजर आ रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है और ये उनकी भी आखिरी फिल्म है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

इस एक्टर को दिया गया ट्रिब्यूट

धर्मेंद्र (Dharmendra) के अलावा इक्कीस जिसकी आखिरी फिल्म हैं, वो थे एक्टर गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani). जिनका पिछले  साल 20 अक्टूबर को निधन हो गया था. फिल्म की शुरुआत ही असरानी को समर्पित श्रद्धांजलि से होती है.ओपनिंग क्रेडिट्स में काली स्क्रीन पर शोले के जेलर के रूप में असरानी की मुस्कुराती हुई तस्वीर दिखाई जाती है इसके साथ लिखा आता है- 'हम हमेशा आपके कैदी रहेंगे.' इतना ही नहीं फिल्म में भी वो धर्मेंद्र संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. असरानी फिल्म में अल्जाइमर से पीड़ित एक पाकिस्तानी नागरिक के छोटे से कैमियो में दिखाई दिए. 

अंतिम संस्कार के बाद आई थी निधन की खबर

बता दें, इस साल दिवाली के दिन यानि 20 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया था. लेकिन  ये दुखद खबर तब सामने आई थी जब उनका अंतिम संस्कार हो गया था. ऐसे में हर किसी के मन मे सवाल था कि आखिर उनके परिवार ने ऐसा क्यों किया था. तो बता दें कि ये इच्छा असरानी की ही थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, असरानी चाहते थे कि उनका अंतिम संस्कार महज कुछ लोगों के बीच ही किया जाए, जिसमें उनके परिवार वाले ही शामिल रहें. उन्होंने अपनी पत्नी को ये पहले ही कह दिया था कि वो इसका कोई मुद्दा ना बनाएं. वो शांति से जाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- Ikkis: अरुण खेत्रपाल पर किसने चलाई थी गोली? सेकंड लेफ्टिनेंट के पिता को खुद इस शख्स ने बताया था- 'उसे मैंने ही शहीद किया'

Dharmendra Agastya Nanda Asrani Ikkis
Advertisment