/newsnation/media/media_files/2026/01/02/ikkis-2026-01-02-10-16-30.jpg)
Ikkis Photograph: (maddock films)
Ikkis: एक्टर अगसत्य नंदा (Agastya Nanda) और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म ‘इक्कीस’ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई. इस फिल्म में अगस्त्य ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले किया है. जो साल 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. उन्होंने 21 साल की उम्र में पाकिस्तान के कई टैंकों को तबाह कर दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अरुण खेत्रपाल पर जिसने गोली चलाई थी, उसने खुद उनके पिता को इस बारे में बताया था. फिल्म इक्कीस में इसके बारे में दिखाया गया है. चलिए जानते हैं वो शख्स कौन था जिसने देश के जांबाज को शहीद किया था.
किसने चलाई थी अरुण खेत्रपाल पर गोली?
दरअसल, फिल्म ‘इक्कीस’ में अरुण खेत्रपाल का रोल अगस्त्य नंदा ने निभाया है और धर्मेंद्र उनके पिता के रोल में नजर आए हैं. साल 1971 के युद्ध में जब वो शहीद हुए थे तो उनके ऊपर पाकिस्तान के ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर ने गोली चलाई थी. फिल्म इक्कीस में पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के रोल में एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) नजर आए है. फिल्म में एक सीन है, जब अरुण खेत्रपाल के शहीद होने के कई साल बाद 2001 में उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल ने सरगोधा जाते हैं, जहां पर वो पैदा हुए थे. सरगोधा अब पाकिस्तान में है और वहीं लाहौर एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात पाकिस्तान के ब्रिगेडियर नसीर से हुई थी.
फिल्म ‘इक्कीस’ में कैसे दिखाया गया?
फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाया गया है कि जब पाकिस्तानी ब्रिगेडियर नसीर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल (M. L. Khetarpal) से मिलते हैं तो वो उनसे बड़े सम्मान के साथ मिलते हैं. एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत भी करते हैं. बातचीत के दौरान वो खुद सेकंड लेफ्टिनेंट के पिता को बताते हैं कि उन्होंने उनके बेटे पर गोली चलाई थी. वो कहते हैं कि- 'उसे मैंने ही शहीद किया था.' इसके बाद जब एमएल खेत्रपाल भारत वापस लौट आए थे तो उनका इस बारे में कहना था कि उन्हें लगा था कि पाक अफसर और उनका परिवार उनसे कुछ कहना चाहता था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us