तलाक के बाद भी एक्स पति आमिर खान का सरनेम यूज करती हैं किरण राव, मिडिल नेम में भी एक्टर का नाम

Kiran Rao use Aamir Khan Surname: किरण राव ने हाल ही में अपेंडिक्स की सर्जरी करवाई. उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें तलाक के बाद भी वो आमिर खान का सरनेम यूज करती दिखीं.

Kiran Rao use Aamir Khan Surname: किरण राव ने हाल ही में अपेंडिक्स की सर्जरी करवाई. उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें तलाक के बाद भी वो आमिर खान का सरनेम यूज करती दिखीं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kiran Rao

Kiran Rao Photograph: (Kiran Rao (Instagram))

Kiran Rao use Aamir Khan Surname: आमिर खान की एक्स पत्नी और फिल्ममेकर किरण राव किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में किरण ने अपने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें उन्होंने बतााया कि उनकी 12 MM डायमीटर अपेंडिक्स सर्जरी (Kiran Rao Appendix Surgery) हुई है. एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि अब वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं और घर वापस आ गई हैं. इन सबके बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो है, किरण राव का नाम. एक्ट्रेस तलाक के बाद भी आमिर के सरनेम का यूज करत हैं.

Advertisment

किरण राव ने शेयर की फोटोज

आमिर खान की एक्स वाइफ ने हॉस्पिटल से अपनी कई फोटोज शेयर की है. पहली क्लिप में वो हॉस्पिटल रूम की खिड़की से बाहर का नजारा दिखा रही हैं. एक फोटो में वो हॉस्पिटल नेम टेग दिख रही हैं. इसमें उनका नाम-किरण आमिर राव खान (Kiran Aamir Rao Khan) लिखा है. ऐसे में हर किसी के मन में  ये सवाल उठने लगा है कि किरण तलाक के बाद भी आमिर का सरनेम और नाम का यूज क्यों कर रही हैं. बता दें, किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थी और दोनों ने 15 साल की शादी के बाद जुलाई 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था. हालांकि अब भी दोनों के बीत रिश्ते अच्छे हैं और एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. 

किरण ने आमिर को थैक्यू कहा?

वहीं किरण राव ने अपने पोस्ट में आमिर और परिवार के सपोर्ट के लिए थैक्यू कहा. उन्होंने लिखा- ' मैं 2026 में पार्टी करने के लिए पूरी तरह तैयार थी. उसी वक्त मेरे अपेंडिक्स ने मुझे याद दिलाया कि थोड़ा धीरे हो जाओ. गहरी सांस लो और शुक्रगुजार रहो. मैं बहुत आभारी हूं मेरे दोस्तों और परिवार वालों की, आमिर, चार्ल्स और अमीन जिन्होंने तुरंत मदद की. मेरे दूसरे प्यारे लोग जो ज़्यादातर मेरे सूजे हुए होंठों पर हंसने आए. ये एक एलर्जिक रिएक्शन था. दुख की बात है कि अब ये नॉर्मल और बिना ग्लैमर वाले हो गए हैं. मैं अब डिस्चार्ज हो गई हूं और घर वापस आ गई हूं. नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं. 2025 मेरे लिए अच्छा रहा और उम्मीद करती हूं कि 2026 भी दया, फन और प्यार से भरा रहे.'

ये भी पढ़ें- लड़कियां खून से लिखती थी खत, फोटो से करती थी शादी, ऐसी थी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के लिए दिवानगी

Aamir Khan Kiran Rao
Advertisment