आमिर की मां के घर साथ नजर आईं किरण राव और रीना दत्ता, ईद की तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

किरण राव और रीना दत्ता ने आमिर खान की मां के घर एकसाथ ईद मनाई, दोनों की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, परिवार की बॉन्डिंग को देख कर फैंस खुश नजर आये. पढ़िए पूरी खबर

किरण राव और रीना दत्ता ने आमिर खान की मां के घर एकसाथ ईद मनाई, दोनों की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, परिवार की बॉन्डिंग को देख कर फैंस खुश नजर आये. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
kiran rao and reena datta celebrate eid together at aamir khan house

किरण राव और रीना दत्ता ने आमिर खान की मां के घर एकसाथ मनाई ईद Photograph: (Social Media)

पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, उसी दौरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर भी एक खास पारिवारिक जश्न देखने को मिला. खास बात ये रही कि इस मौके पर आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता एक साथ नजर आईं.

Advertisment

परिवार के साथ मनाई गई खास ईद

किरण राव ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह रीना दत्ता के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में आमिर की बेटी आइरा खान, उनके पति नूपुर शिखरे, बेटा आजाद राव खान और आमिर की बहनें भी शामिल थीं. यह तस्वीरें आमिर खान की मां के घर पर आयोजित ईद पार्टी के दौरान की हैं.

किरण राव का प्यारभरा कैप्शन

किरण राव ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं - परिवार, दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन है और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है. हम प्रार्थना करते हैं कि ये साल सभी के लिए शांति और खुशियों से भरा हो.'

आमिर खान नहीं थे मौजूद

गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे ईद जश्न में आमिर खान खुद मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ समय बिता रहे हैं, जिसकी वजह से वह इस पारिवारिक आयोजन में शामिल नहीं हो पाए.

पहले भी दिखी है ये बॉन्डिंग

यह पहली बार नहीं है जब किरण राव और रीना दत्ता एक साथ नजर आई हैं. पिछले साल रीना दत्ता के पिता के अंतिम संस्कार में भी आमिर, किरण और जुनैद एकसाथ देखे गए थे. इससे साफ है कि आपसी सम्मान और समझदारी का रिश्ता आज भी इस परिवार में कायम है.

ये भी पढ़ें: 'हनुमान चालीसा' का पाठ करते हुए पैदल कहां जा रहे अनंत अंबानी? साथ नजर आए जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड

आमिर खान का परिवार बॉलीवुड में एक ऐसा उदाहरण बनता जा रहा है, जहां रिश्तों के बदलने के बाद भी इज्जत और अपनापन कायम रहता है. किरण और रीना की यह ईद सेलिब्रेशन की झलक एक सकारात्मक संदेश देती है कि अलग होने के बाद भी इंसानियत और परिवार की अहमियत खत्म नहीं होती.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें Reena Dutta Aamir Khan aamir khan ex wife किरण राव ईद सेलिब्रेशन आमिर खान परिवार फोटो bollywood eid celebration
      
Advertisment