पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, उसी दौरान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर भी एक खास पारिवारिक जश्न देखने को मिला. खास बात ये रही कि इस मौके पर आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां किरण राव और रीना दत्ता एक साथ नजर आईं.
परिवार के साथ मनाई गई खास ईद
किरण राव ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह रीना दत्ता के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में आमिर की बेटी आइरा खान, उनके पति नूपुर शिखरे, बेटा आजाद राव खान और आमिर की बहनें भी शामिल थीं. यह तस्वीरें आमिर खान की मां के घर पर आयोजित ईद पार्टी के दौरान की हैं.
किरण राव का प्यारभरा कैप्शन
किरण राव ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं - परिवार, दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन है और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है. हम प्रार्थना करते हैं कि ये साल सभी के लिए शांति और खुशियों से भरा हो.'
आमिर खान नहीं थे मौजूद
गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे ईद जश्न में आमिर खान खुद मौजूद नहीं थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर इन दिनों अपनी कथित गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ समय बिता रहे हैं, जिसकी वजह से वह इस पारिवारिक आयोजन में शामिल नहीं हो पाए.
पहले भी दिखी है ये बॉन्डिंग
यह पहली बार नहीं है जब किरण राव और रीना दत्ता एक साथ नजर आई हैं. पिछले साल रीना दत्ता के पिता के अंतिम संस्कार में भी आमिर, किरण और जुनैद एकसाथ देखे गए थे. इससे साफ है कि आपसी सम्मान और समझदारी का रिश्ता आज भी इस परिवार में कायम है.
ये भी पढ़ें: 'हनुमान चालीसा' का पाठ करते हुए पैदल कहां जा रहे अनंत अंबानी? साथ नजर आए जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड
आमिर खान का परिवार बॉलीवुड में एक ऐसा उदाहरण बनता जा रहा है, जहां रिश्तों के बदलने के बाद भी इज्जत और अपनापन कायम रहता है. किरण और रीना की यह ईद सेलिब्रेशन की झलक एक सकारात्मक संदेश देती है कि अलग होने के बाद भी इंसानियत और परिवार की अहमियत खत्म नहीं होती.