'अमिताभ बच्चन संग काम करना वायरस की तरह', बिग बी के को-स्टार ने कही ऐसी बात
Bollywood Actor on Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के को-स्टार ने उनके साथ काम करने का एक्सपिरियंस शेयर किया. इस दौरान इस एक्टर ने कहा कि बिग बी संग काम करना वायरस की तरह है.
Bollywood Actor on Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के को-स्टार ने उनके साथ काम करने का एक्सपिरियंस शेयर किया. इस दौरान इस एक्टर ने कहा कि बिग बी संग काम करना वायरस की तरह है.
Bollywood Actor on Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से दुनियाभर में पहचान बनाई है. उन्होंने बड़े पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं. हर कोई बिग बी के साथ काम करने का मौका तलाशता रहता है. अब हाल ही में अमिताभ बच्चन के को-स्टार ने उनके साथ काम करने का एक्सपिरियंस शेयर किया. इस दौरान इस एक्टर ने कहा कि बिग बी संग काम करना वायरस की तरह है.
Advertisment
कौन है बिग बी का ये को-स्टार?
ये एक्टर और कोई नहीं अमिताभ बच्चन संग फिल्म खुदा गवाह (Khuda Gawah) में पाशा का किरदार निभा चुके किरण कुमार (Kiran Kumar) हैं. हाल ही में एक रेडियो एफएम संग उन्होंने बिग संग काम करने का एक्सपियंस शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा- 'अमिताभ बच्चन संग काम करने एक वायरस की तरह है. वो इंसान ऐसे कमाल के एक्टर हैं. उनका पैशन ऐसा है कि वो अपके अंदर तक घूस जाता है. एक बार अगर आप अमिताभ बच्चन के साथ काम कर लेंगे तो उनके ओरा से बाहर आना मुश्किल है.'
अमिताभ के बारे में कही ये बात
अमिताभ बच्चन किस तरह से अपने को-स्टार संग पेश आते थे. इस बारे में किरण कुमार ने कहा- 'हम एक्शन सीन शूट कर रहे थे. अमीत जी का ऐसा नहीं था कि विलने मार रहा है तो कुछ रिएक्शन नहीं देना. वो दो-दो फीट उड़कर गिरते थे. वो इस तरह के एक्टर हैं. उनके साथ काम करने बहुत अच्छा है.' वहीं, किरण कुमार ने ये भी बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से एक चीज सीखी कि उनसे तभी बात करो जब वो बात करना चाहे. एक्टर ने कहा- 'वो बहुत पंचुअल थे और उन्हें हर एक चीज की जानकारी रहती थी.'