Elli Avram: एक्ट्रेस एली अवराम इस वक्त खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. हर ओर सिर्फ हसीना की डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ, जब से फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने उनके साथ एक फोटो शेयर की. आशीष ने एली को अपनी गोद में उठाकर फोटो शेयर की. जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा शुरू हो गई. लेकिन क्या आपको पता है, इससे पहले एली अवराम का नाम सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी जुड़ चुका है.
सलमान खान संग जुड़ा नाम
बता दें, एली अवराम का नाम आशीष से पहले कआ स्टार्स संग जुड़ चुका है, जिनमें सलमान खान का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस को साल 2013 में सलमान के शो बिग बॉस 7 में देखा गया था. शो के दौरान दोनों दोनों का कनेक्शन अच्छा हो गया था, जिसके बाद इनका नाम आपस में जुड़ने लगा. इस खबर ने तुल तब पकड़ा जब शो खत्म होने के बाद भी एली को सलमान खान की पार्टी और फैमिली फंक्शन में काफी ज्यादा देखा जाने लगा. इसके बाद हसीना ने अपना रिएक्शन भी दिया था.
एली अवराम ने कही थी ये बाद
एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस एली अवराम ने सलमान खान संग नाम जुड़ने पर कहा था- 'मुझे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि इससे अफवाह को और भी ज्यादा फैलने में मदद मिलेगी.' एक्ट्रेस ने डेटिंग की खबरों को झूठा बताते हुई सलमान को सिर्फ अपना दोस्त बताया था. इतना ही नहीं, उन्होंने भाईजान को एक गाइड, मेंटर की तरह बताया था. वहीं, अब आशीश चंचालानी संग एक्ट्रेस की वायरल फोटो का सच क्या है, ये तो वो खुद ही बता सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 16 साल में शादी, चार बेटों के बाद हुआ तलाक, बच्चों के लिए टीजर बन गई थी बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट हीरोइन