/newsnation/media/media_files/2025/11/07/king-to-battle-of-galwan-and-border-2-shahrukh-salman-and-sunny-deol-action-films-released-in-2026-2025-11-07-19-38-02.jpg)
Bollywod Superstars Movies Releasing in 2026
Bollywod Superstars Movies releasing in 2026: नया साल आने ही वाला है और फिल्म प्रेमियों के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है. जी हां, आने वाले साल में कई बड़ी एक्शन और थ्रिलर फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे- शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हैं.
किंग (King)
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म में शाहरुख एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. उनके अलग-अलग लुक्स पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुके हैं. हालांकि रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ‘किंग’ साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बॉर्डर 2 (Border 2)
‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल अब एक और देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लेकर लौट रहे हैं. ये फिल्म जनवरी साल 2026 में रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का विषय एक बार फिर भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगा. इसके अलावा सनी देओल अपनी एक और चर्चित फिल्म ‘बाप’ में भी संजय दत्त के साथ नजर आ सकते हैं.
बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan)
सलमान खान की आने वाली ये एक्शन-वार फिल्म देशभक्ति की भावना से फीलड होगी. ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान एक बहादुर आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी भारत-चीन सीमा विवाद की बैकग्राउंड पर आधारित बताई जा रही है. सलमान का लुक पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें वो बेहद इंटेंस और जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा, सलमान के पास ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ जैसी कई बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
जन नायगन (Jan Nayagan)
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े स्टारर ‘जन नायगन’ भी जनवरी 2026 में रिलीज होने जा रही है. यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सत्ता, राजनीति और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Dipika Kakar को कैसे हुआ कैंसर? एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर की बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us