कपिल शर्मा के शो पर नहीं नजर आएंगे Kiku Sharda, अब इस प्लेटफार्म पर करेंगे काम

Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show: जाने माने कॉमेडियन कीकू शारदा अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दिखाई नहीं देंगे. चलिए आपको बताते हैं क्यों?

Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show: जाने माने कॉमेडियन कीकू शारदा अब कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दिखाई नहीं देंगे. चलिए आपको बताते हैं क्यों?

author-image
Uma Sharma
New Update
Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show know reason here

Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show

Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा कुछ दिनों के लिए कपिल शर्मा के इस कॉमेडी शो में दिखाई नहीं देंगे. जी हां, कीकू शारदा नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल' में हिस्सा लेने जा रहे हैं. वहीं इस शो की शूटिंग बुधवार यानि आज से शुरू हो चुकी है. बता दें, 'राइज एंड फॉल' से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि कीकू शारदा इस शो में नजर आने वाले हैं. इसलिए वो कुछ दिनों के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई नहीं देंगे. 

अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे ‘राइज एंड फॉल’

Advertisment

दरअसल, कीकू शारदा एक नए रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में जब तक वो इस नए शो के हाउस में रहेंगे, तब तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में दिखाई नहीं देंगे. 'राइज एंड फॉल' अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. बताया जा रहा है कि यह शो नेटफ्लिक्स पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो को टक्कर देगा. इसे शार्क टैंक इंडिया फेम बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। शो का कॉन्सेप्ट बिग बॉस जैसा बताया जा रहा है.

कास्टिंग और कंटेस्टेंट

वहीं बता दें, शो में अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा और कुब्रा सैत की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है. बाकी कंटेस्टेंट के नाम जल्द सामने आएंगे. खबरों के अनुसार, अशनीर ग्रोवर खुद कास्टिंग प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं और अब तक पांच संभावित कंटेस्टेंट को रिजेक्ट कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, वो सुरक्षित विकल्पों से बचकर ऐसे लोगों को चुन रहे हैं जो इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ रखते हों और रणनीतिक सोच के लिए जाने जाते हों.

कृष्णा अभिषेक से विवाद भी आया था सामने

वहीं हाल ही में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों शो की रिहर्सल के दौरान बहस करते नजर आए थे. इतना ही नहीं, कृष्णा अभिषेक गुस्से में सेट छोड़कर जाने की बात कहते दिखे. हालांकि, उनकी बहस की असली वजह सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें: क्या Sidharth Shukla को भूल गईं Shehnaaz Gill? एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर नहीं किया कोई पोस्ट, भड़के यूजर्स

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Rise & Fall The Great Indian Kapil Show Kapil Sharma Kiku Sharda Kiku Sharda Quit The Great Indian Kapil Show
Advertisment