/newsnation/media/media_files/2025/10/16/kiku-sharda-breaks-silence-on-rumours-of-leaving-the-great-indian-kapil-show-2025-10-16-13-26-54.jpg)
Kiku Sharda On Outing TGIKS:
Kiku Sharda On Outing TGIKS: हाल ही में जब ऐसी अफवाहें सामने आईं कि मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ सकते हैं, तो फैंस काफी परेशान हो गए थे. इन अफवाहों ने उस वक्त जोर पकड़ा, जब कीकू अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का हिस्सा थे और शो में एलिमिनेट हो चुके थे. उस दौरान कीकू मेंशन के अंदर थे और सोशल मीडिया से दूर थे, लेकिन अब बाहर आकर उन्होंने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है.
'मुझे कपिल का शो बहुत पसंद है'
Zoom के साथ एक बातचीत में कीकू शारदा ने साफ रूप से कहा कि वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को छोड़ने का बिल्कुल भी इरादा नहीं रखते. उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'हां, मैं क्लियर करना चाहता हूं... बहुत जोर से और साफ तौर पर ये बोलकर कि मुझे कपिल का शो बहुत पसंद है. मुझे कपिल शर्मा बहुत पसंद हैं, और ऐसा कभी नहीं होने वाला कि मैं ये शो छोड़कर जाऊंगा.
'मैं इस शो को बहुत प्यार करता हूं'
शो और उसकी टीम के प्रति अपना गहरा लगाव जताते हुए कीकू ने कहा, 'मुझे बहुत प्यार है इस शो से. पता नहीं ये बात इतनी बड़ी कैसे हो गई. जब मैं बाहर आया, तब मुझे पता चला कि लोग कह रहे हैं कि मैंने शो छोड़ दिया है. मैं क्यों छोड़ूंगा यार?' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सच में इस शो को एंजॉय करता हूं. उस स्टेज पर आकर जो मैजिक होता है, वो बेमिसाल है. टीम कमाल की है, खूबसूरत है. मैं 13 साल से इस शो का हिस्सा हूं और जब तक ये शो चलेगा, मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा.'
फैंस ने ली राहत की सांस
कीकू शारदा के इस बयान ने उन तमाम फैंस को राहत दी है जो उनकी कॉमेडी टाइमिंग, कपिल शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री, और उनकी परफॉर्मेंस के दीवाने हैं. टीवी और कॉमेडी में 13 साल से ज्यादा का समय बिताने वाले कीकू अब एक घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: एक शर्त की वजह से Hema Malini से टूट गया था इस एक्टर का रिश्ता, फिर जिंदगी भर रहे कुंवारे