Kiara Advani अपने बच्चे में देखना चाहती हैं Kareena Kapoor की ये खूबियां, ट्विंस को लेकर कही ये बात

Kiara Advani Pregnancy: हाल ही में कियारा आडवानी ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट की है, जिसे सुनकर फैंस भी बेहद खुश हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अपने बच्चे में Kareena Kapoor की खूबी चाहिए.

Kiara Advani Pregnancy: हाल ही में कियारा आडवानी ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट की है, जिसे सुनकर फैंस भी बेहद खुश हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अपने बच्चे में Kareena Kapoor की खूबी चाहिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
hgk

image source social media

Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं. कपल ने हाल ही में फैंस को ये गुड न्यूज़ दी थी. वहीं कियारा और सिद्धार्थ के इस ऐलान के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं.

Advertisment

बता दें, सोशल मीडिया पर कियारा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस से पूछा जाता है कि उन्हें कैसे बच्चे चाहिए? इसका जवाब देते हुए कियारा कहती हैं कि उनको हेल्दी बच्चे चलिए. वहीं इस इस वीडियो को देखकर फैंस भी अब कई तरह के दावे कर रहे हैं. 

जुड़वां बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कियारा से पूछा गया कि वो जुड़वां बच्चों में किस तरह की पेयरिंग पसंद करेंगी- दो लड़कियां, दो लड़के, या एक लड़का और लड़की. इस सवाल पर कियारा ने जवाब दिया, 'मैं सिर्फ दो स्वस्थ बच्चे चाहती हूं जो भगवान मुझे गिफ्ट में दे सकें.' वहीं इसके आगे करीना कपूर उनसे मजाक करते हुए कहती हैं कि यह मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा लग रहा था. जिसके बाद कियारा आडवानी कहती हैं कि वो एक लड़की और एक लड़का चाहती हैं.

Throwback to Goodnewz promotions when Kiara was asked about having a baby
byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip

 

कियारा बेटी में देखना चाहती हैं करीना कपूर के ये गुण 

वहीं इस आगे वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वो अपनी बेटी में करीना कपूर के कौन से गुण चाहेंगी, तो कियारा इस पर कहती हैं, 'उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन और उनका औरा. उनकी साड़ी खूबियां. वो 10 में से 10 हैं.' ऐसे में कियारा की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं आपको बता दें कि उनका ये वीडियो फिल्म गुड न्यूज़ के प्रमोशन के दौरान का है.

ये भी पढ़ें: Govinda बेटे की बर्थडे पार्टी में नहीं आए नजर, मां और बहन संग यशवर्धन ने काटा केक

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Kiara advani latest news in Hindi Kiara Advani Pregnancy
      
Advertisment