Govinda बेटे की बर्थडे पार्टी में नहीं आए नजर, मां और बहन संग यशवर्धन ने काटा केक

Yashvardhan Ahuja Birthday Viral Video: गोविंदा के बेटे की बर्थडे की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें पूरा परिवार नजर आ रहा है, लेकिन खुद एक्टर गायब हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
dfh

image source social media

Yashvardhan Ahuja Birthday Viral Video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा कुछ वक्त से अपने पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि गोविंदा की वाइफ सुनीता ने इन खबरों को अफवाह बता दिया है. ऐसे में एक्टर के बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया. इसके लिए उन्होंने एक जबरदस्त पार्टी भी दी थी. वहीं इस पार्टी के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. लेकिन इन वीडियो ने जिस चीज का सबसे ज्यादा खींचा वो है इसमें गोविंदा का न होना. जी हां, एक्टर इस पार्टी से गायब नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

गोविंदा के बिना यशवर्धन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे?

आपको बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के फैनपेज पर उनके बर्थडे का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में यश अपनी मां सुनीता और बहन टीना आहूजा के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान गोविंदा कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में ये देखकर लोगों ने एक बार फिर एक्टर और सुनीता आहूजा के बीच अनबन के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. वहीं आपको बता दें कि यशवर्धन की ये वीडियो इस साल की नहीं बल्कि साल 2023 की है, जब उन्होंने पैप्स के साथ केक काटा था.

 

यशवर्धन और राशा थडानी ने किया साथ में डांस 

आपको बता दें कि बीते दिन यानी 1 मार्च को भी यशवर्धन के बर्थडे का जश्न मनाया गया, जिसमें उनकी फैमिली के साथ उनके कई दोस्त भी शामिल हुए. इस पार्टी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें  यश के साथ रवीना टंडन कि बेटी राशा थडानी ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर खूब डांस कर रही हैं. दोनों का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bipasa Basu पर Mika Singh ने लगाए कई आरोप, बोले- 'भगवान सब देख रहे हैं'

family of govinda latest news in Hindi Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Entertainment News in Hindi Govinda Bollywood News in Hindi
      
Advertisment