/newsnation/media/media_files/2025/03/05/QtGluxQYXtjViOFKITcC.jpg)
कियारा आडवाणी Photograph: (Social Media)
फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन अब चर्चा है कि कियारा आडवाणी ने यह फिल्म छोड़ दी है. दिलचस्प बात यह है कि इसी दौरान कियारा की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी जोरों पर हैं, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं.
कियारा आडवाणी ने ‘Don 3’ क्यों छोड़ी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी इस फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाने वाली थीं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि, इस फैसले की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनके अचानक फिल्म छोड़ने के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी एक कारण हो सकती है.
क्या कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं?
इन दिनों कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही यह अफवाह उड़ने लगी कि कियारा प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
फरहान अख्तर नई हीरोइन की तलाश में
कियारा आडवाणी के फिल्म छोड़ने के बाद अब फरहान अख्तर को नई अभिनेत्री की तलाश करनी होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता है. फैंस इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में वापसी कर सकती हैं? हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
‘Don 3’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का ऐलान होते ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. हालांकि, जब यह खबर आई कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह रणवीर सिंह को लिया गया है, तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. अब जब फिल्म की फीमेल लीड को लेकर भी बदलाव हो रहा है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इसे कैसे लेते हैं.
‘Don 3’ को लेकर कियारा आडवाणी के बाहर होने की खबरें फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं. हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अब देखना होगा कि क्या उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता है या फिर वह खुद इस फिल्म में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें: क्या फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘बजरंगी भाईजान’? रिलीज के 10 साल बाद फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज