सोने के टूथब्रश से दांत साफ करती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बाथरूम से वायरल हो गई फोटो

सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेस ने बाथरूम से अपने टूथब्रश की फोटो शेयर करके फैंस को तंग कर दिया है. सभी यूजर्स पूछ रहे हैं ये असली सोने का है नहीं?

सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेस ने बाथरूम से अपने टूथब्रश की फोटो शेयर करके फैंस को तंग कर दिया है. सभी यूजर्स पूछ रहे हैं ये असली सोने का है नहीं?

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Kiara Advani Golden Toothbrush

Kiara Advani Golden Toothbrush: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की लेटेस्ट पोस्ट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपने सिंधी लाइफस्टाइल के बारे में बता रही हैं. पहली बार कियारा ने अपने बाथरूम का नजारा दिखाया है. एक्ट्रेस ने बाथरूम से ऐसी फोटो शेयर की जो वायरल हो गई है. फैंस गेम चेंजर एक्ट्रेस से मजेदार सवाल पूछ रहे हैं. इस तस्वीर में कियारा ने फैंस से एक सवाल पूछा है और अपने टूथब्रश की तस्वीर पोस्ट की जो देखने में सोने का लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि कियारा रोजाना सोने के टूथब्रश से अपने दांत साफ करती हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ का मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

कियारा को गोल्डन ब्रश वायरल
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और लिखा, “मुझे बताएं कि आप सिंधी हैं, बिना मुझे बताए कि आप सिंधी हैं.” फोटो में वह सोने के हत्थे वाला टूथब्रश दिखा रही हैं. सिंधी परिवार में हर चीज गोल्डन कलर की पसंद की जाती है. यह असली सोने का बना है या नहीं ये तो कियारा को ही पता होगा. हालांकि फैंस इस गोल्डन ब्रश को देखकर हैरान रह गए हैं. फैंस ने मजेदार कमेंट्स करते हुए कियारा से सवाल पूछे हैं. अधिकतर सिंधी लोग इससे रिलेटेबल महसूस कर रहे हैं.

Kiara Advani

ये भी पढ़ें- लड़की ने दीपिका-रणबीर के ब्रेकअप का उड़ाया मजाक, बेटी दुआ को भी घसीटा

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नज़र आएंगी. हाल ही में लखनऊ में फिल्म का टीज़र जारी किया था. कियारा के ग्लैमस लुक ने सबका ध्यान खींचा था.एस. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हैं. कियारा दूसरी बार रामचरण के साथ काम कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Uma Dasgupta Death: नहीं रहीं 'पाथेर पांचाली' की एक्ट्रेस, आइकॉनिक फिल्म देकर छोड़ दिया था बॉलीवुड

कियारा आडवाणी Bollywood News gossip Bollywood news and gossip bollywood news hindi Kiara advani actress kiara advani Bollywood News
Advertisment