लड़की ने दीपिका-रणबीर के ब्रेकअप का उड़ाया मजाक...बेटी दुआ को भी घसीटा, अब हो रही ट्रोल

कॉमेडियन समय रैना ने एक शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' बनाया है. इसमें एक कंटेस्टेंट ने बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस लड़की को ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
comedian make fun of Deepika Padukones depression

लड़की ने दीपिका-रणबीर के ब्रेकअप का उड़ाया मजाक...बेटी दुआ को भी घसीटा, अब हो रही ट्रोल

India Got Latent Show: सोशल मीडिया पर कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' काफी चर्चा में है. इस शो में वह अपने तीखे और अक्सर डार्क ह्यूमर को लेकर वायरल हो जाते हैं. शो में अलग-अलग तरह के कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. कुछ खिलाड़ी अपने ह्यूमर से सबको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं. हालांकि, अब लगता है जैसे इस शो ने हदें पार कर दी हैं. गालियों और गंदगी को लेकर इस शो को ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही के एपिसोड में आई एक कॉमेडियन लड़की ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मज़ाक उड़ाया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Nayanthara Net Worth: प्राइवेट जेट,आलीशान घर, SRK की हीरोइन हैं बेशुमार दौलत की मालकिन, 50 सेकंड के लेती हैं 5 करोड़

लड़की के घटिया जोक पर हंसे जजेस
इंडियाज गॉट लैटेंट एक ऑनलाइन टैलेंट शो है. इसे कॉमेडियन समय रैना ने बनाया है. वह शो के लीड जज हैं. शो के हर एपिसोड में समय रैना के साथ जजों के पैनल में बैठते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में तन्मय भट्ट, रघु राम, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिड वारियर और बलराज सिंह घई भी शामिल हुए. एपिसोड की एक क्लिप में बंटी बनर्जी नाम की लड़की दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ा रही हैं. उन्होंने दीपिका और रणबीर कपूर के ब्रेकअप का भी जिक्र किया और कपल के अलग होने का मजाक उड़ाते हुए जोक मारे. इतना ही नहीं उसने दीपिका की बेटी दुआ को भी इसमें घसीट लिया.

दीपिका को मां बनने के बाद पता चलेगा असली डिप्रेशन
लड़की स्टेज पर कहती है,"दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं, है न..बढ़िया, अब उन्हें पता चल गया है कि डिप्रेशन सच में कैसा होता है. लड़की के जोक पररघु राम तथा तन्मय भट्ट सभी हंसने लगते हैं. फिर लड़की कहती हैं, "मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन की इनसल्ट करने की कोशिश नहीं कर रही हूं. वो ब्रेकअप के बाद होने वाले डिप्रेशन का मजाक उड़ाती हैं.

दीपिका के फैंस ने लड़की समेत पूरे शो को कर दिया ट्रोल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही दीपिका के फैंस ने लड़की को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. हर कोई हैरान था कि कैसे जजेस मेंटल हेल्थ से जुड़े जोक पर हंस रहे थे. अधिकतर यूजर्स ने इस मजाक की आलोचना करते समय रैना के शो को गंदगी से भरा बताया है. एक यूजर ने टिप्पणी की, "यह दीपिका के बारे में नहीं है, बल्कि एक महिला की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया जा रहा है." अधिकतर यूजर्स ने समय रैना को टैग करते हुए उनसे सवाल पूछे हैं. 

Samay Raina समय रैना India Got Latent Show Deepika Padukone actress deepika padukone Deepika Padukone depression
      
Advertisment