War 2 से हटाया जाएगा Kiara Advani का बिकिनी सीन? CBFC ने दिए ये आदेश

Kiara Advani Bikini Scene Trimmed from War 2: 'वॉर 2' को ऐसी जानकारी सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव करने को कहा है.

Kiara Advani Bikini Scene Trimmed from War 2: 'वॉर 2' को ऐसी जानकारी सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव करने को कहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kiara Advani bikini scene be removed from War 2 CBFC gave these order

Kiara Advani Bikini Scene Trimmed from War 2

Kiara Advani Bikini Scene Trimmed from War 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं.

Advertisment

वहीं कुछ समय पहले ही फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस फिल्म के काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. जिसके बाद हाल ही में फिल्म गाना 'आवां-जावां' रिलीज हुआ, जो दर्शकों को काफी पसंद आया और  ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा. ऐसे में अब खबर सामने आई है कि फिल्म की रिलीज से पहले से  सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है. 

कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन 

जी हां, 'वॉर 2' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है. हालांकि, रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ सुधार करने के निर्देश दिए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने फिल्म से कुछ बोल्ड और आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने या एडिटेड करने की मांग की है. इनमें से एक बदलाव में कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन ट्रिम किया जा सकता है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि फिल्म के बोल्ड सीन 50% तक कम किए जाएंगे.

इसके अलावा, फिल्म से ऑब्सेन इशारे और अनुचित ऑडियो-विजुअल संदर्भों को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सेंसर बोर्ड की ओर से इन रिपोर्ट्स पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

फिल्म का रनटाइम और बॉक्स ऑफिस क्लैश

आपको बता दें कि निर्माताओं ने फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 55 मिनट तय किया है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जो इससे पहले 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म बना चुके हैं. वहीं, 'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होने जा रहा है. दोनों फिल्मों की टक्कर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

ये भी पढ़ें: Govinda के पैर में गोली लगने के बाद Shilpa Shetty ने किया था सुनीता को लेकर ये सवाल, अब बताई इसकी वजह

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Jr NTR war 2 Hrithik Roshan war 2 WAR 2 Kiara Advani Bikini Scene Kiara Advani Bikini Scene Trimmed from War 2
Advertisment