खेसारी लाल यादव या पवन सिंह, Grok ने बताया भोजपुरी का असली सुपरस्टार कौन?

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारों में सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है – खेसारी लाल यादव या पवन सिंह? Grok ने डाटा के साथ दिया जवाब. पढ़िए पूरी खबर

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारों में सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है – खेसारी लाल यादव या पवन सिंह? Grok ने डाटा के साथ दिया जवाब. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
khesari or pawan singh who is real superstar of bhojpuri

Photograph: (Social Media)

भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा इन दिनों देशभर में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. वहीं जब बात स्टारडम की आती है, तो दो नाम सबसे पहले जुबान पर आते हैं– खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और पवन सिंह (pawan singh). दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक तरफ पवन सिंह को इंडस्ट्री का ‘पावर स्टार’ (Power Star Pawan Singh) कहा जाता है, वहीं खेसारी लाल यादव को 'नंबर 1 सुपरस्टार' का तमगा मिला हुआ है.

Advertisment

लेकिन असली सवाल यही है – क्या वाकई खेसारी नंबर 1 हैं? या फिर पवन सिंह अब भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब अब AI टेक्नोलॉजी ने दिया है.

Grok ने दिया बड़ा जवाब – कौन है असली सुपरस्टार?

हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने पब्लिक से सवाल पूछा – 'खेसारीलाल यादव और पवन सिंह में से कौन है भोजपुरी का सबसे बड़ा सुपरस्टार?'

इस पर रिप्लाई आया Grok का. बता दें कि Grok, एलन मस्क की कंपनी X (पहले Twitter) का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है. इसने डाटा, सोशल मीडिया एनालिटिक्स और ट्रेंड्स के आधार पर साफ कहा – 'खेसारी लाल यादव फिलहाल भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.'

खेसारी के पक्ष में क्या हैं मजबूत पॉइंट्स?

  • YouTube पर खेसारी के 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
  • उनके गानों को 100-300 मिलियन व्यूज़ मिलते हैं.
  • साल 2023 में उन्होंने 5 बड़े भोजपुरी अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
  • उनकी एक फिल्म की फीस 50 से 60 लाख रुपये बताई जाती है.
  • सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ता इन्फ्लुएंस, खासकर युवाओं के बीच.
  • ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शोज़ की भी काफी डिमांड है.

पवन सिंह भी किसी से कम नहीं

  • पवन सिंह की नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है.
  • उन्होंने अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
  • उनकी फिल्म फीस भी 40-50 लाख रुपये है.
  • Instagram पर उनके 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
  • पवन सिंह का गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ आज भी ग्लोबल हिट है.

फैसला – नंबर 1 कौन?

Grok का कहना है कि यदि मौजूदा वक्त की पॉपुलैरिटी, डिजिटल इंफ्लुएंस और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को देखा जाए तो खेसारी लाल यादव फिलहाल आगे हैं. हालांकि पवन सिंह की लंबी पारी और पुराने सुपरहिट गानों की लिस्ट उन्हें लेजेंड बनाती है.

लेकिन डिजिटल दौर में जो कनेक्टिविटी और वायरलिटी मायने रखती है, उसमें खेसारी भारी पड़ते दिखते हैं. उनके गानों की रीच और सोशल मीडिया इंटरैक्शन कहीं ज्यादा एक्टिव हैं.

आखिरी फैसला पब्लिक के हाथ में

भले ही AI सिस्टम Grok ने आंकड़ों के दम पर खेसारी को नंबर 1 बताया हो, लेकिन हर फैन की अपनी पसंद होती है. स्टारडम सिर्फ डाटा से तय नहीं होता, इसमें इमोशन, कनेक्शन और फैन लव भी शामिल होता है.

इसलिए आने वाले वक्त में यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है. कौन जानता है कि कल कोई नया रिकॉर्ड बने और कहानी पलट जाए.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी को लेकर दिया ये अपडेट, 6 साल बाद बनेगा फिल्म का सीक्वॅल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi pawan singh Khesari lal yadav bhojpuri songs मनोरंजन की खबरें latest bollywood news Bhojpuri Power Star Pawan Singh Latest Bhojpuri Songs
      
Advertisment