खेसारी लाल यादव का नया धमाकेदार ट्रैक हुआ रिलीज, इंटरनेट पर मचा रहा जमकर धूम

भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपना नया सांग 'हाक दीही बेना' यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. रिलीज होने के साथ ही यह इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
xcscxdsc

भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव अपने बेहतरीन अभिनय और गायकी के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, जिसके चलते उन्होंने एक बहुत बड़ा फैन बेस हासिल कर लिया है. भारत में रामनवमी का शुभ त्योहार करीब आ गया है जिसे लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री और उनके कलाकार बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं. ऐसे में खेसारी, जो राम लला के बहुत बड़े भक्त हैं, उन्होंने अपना नया ट्रैक रिलीज कर दिया है जिसमें उनके साथ फेमस कलाकार अनिशा पांडे भी शामिल हैं.

Advertisment

खेसारी का नया ट्रैक 'हाक दीही बेना'

हाल ही में खेसारी ने चैत के पावन मौके पर अपना नया सांग रिलीज किया है, जिसे उन्होंने मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ अपनी मधुर आवाज में गाया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी के साथ अनिशा भी शामिल हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ गजब के ठुमके लगते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे से प्यार की बातें करते हुए एक दूसरे को अपने एक्सप्रेशंस के जरिए रिझाते हुए नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही अनिशा गर्मी के कारण खेसारी से बाजार जाकर कोल्ड ड्रिंक लाने की बात कह रही हैं जिसपर खेसारी उन्हें छोड़कर ना जाने की बात कहते हुए उन्हें टालते नजर आ रहे हैं.

यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा 'हाक दीही बेना'

खेसारी और अनिशा की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है जिसकी बदौलत इस सांग पर अब तक 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जिसे खुद खेसारी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और अभी भी इसके व्यूज में इजाफा ही देखा जा सकता है. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है जिन्होनें खेसारी के धांसू ट्रैक्स 'सेंट के सीसी', 'पपीता', 'हल्ला भइल बा' और 'सुना ए करेजा' जैसे गानों को भी लिखा है.

इस गाने का म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है जिसे केआरके यादव ने जबरदस्त अंदाज में कम्पोज किया है और इसे डायरेक्ट किया है पंकज सोनी ने जिन्होनें पहले भी खेसारी समेत कई दिग्गज भोजपुरी कलाकारों के लिए काम किया हुआ है. खेसारी के नए गाने के शानदार रिस्पांस से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही ये गाना टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लेगा.

Khesari lal yadav Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav Khesari Lal Yadav Ka Gana khesari lal yadav ka naya gana khesari lal yadav ka new song khesari lal yadav ke gana khesari lal yadav news anisha news Entertainment News in Hindi latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment