/newsnation/media/media_files/2025/05/07/MxZHM4x5DmXRFpfPVdX6.jpg)
Bhojpuri Stars On Operation Sindoor
Bhojpuri Stars On Operation Sindoor: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी भारतीय को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पहलगाम की घटिया हरकत का करारा जवाब दे दिया है. जी हां, भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.
वहीं ऑपरेशन सिंदूर की खबर सामने आते ही पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी सरकार के इस एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के भी कई सितारों ने भारत सरकार के इस एक्शन पर रिएक्शन दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर किसने क्या कहा?
खेसारी लाल यादव
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने एक्स पर पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे'.
मनोज तिवारी
वहीं सांसद और एक्टर मनोज तिवारी ने लिखा, 'हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा'.
आम्रपाली दुबे
इसके अलावा, आम्रपाली दुबे ने भी इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सेना की बहादुरी पर खुशी जताई. वहीं फैंस भी उनकी इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.
रवि किशन
रावी किशन ने पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जय हिंद की सेना' और एक अन्य पोस्ट में भारत की महिला सैन्य अधिकारियों की सराहना की, जो इस मिशन में शामिल थीं.
अक्षरा सिंह
वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सिंदूर महज महिलाओं के माथे की एक रेखा नहीं है. आपने सिंध में हमारे सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, अब इसे आसमान में आग की तरह उठते हुए देखिये, यह लाल सुंदरता के लिए नहीं है.'
ये भी पढ़ें: इधर देश मना रहा 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न, उधर कंगन रनौत को कोर्ट से मिली बड़ी खुशखबरी