/newsnation/media/media_files/2025/05/22/hiNcWSJa1L7a1nYY2K51.jpg)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: कोई भी पार्टी हो या कोई भी फंक्शन अगर भोजपुरी गाने न बजे तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. वैसे भी आज के समय में भोजपुरी गाने हर गाने को पीछे छोड़ रहे हैं. अगर कोई भी भोजपुरी गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत ट्रेंड करने लगता है. ऐसे में इस समय सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, ये गाना भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का है. उनके गाने इस गाने का नाम है ‘पातर तिरिया’, जो लगातार इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी के साथ सपना चौहान जमकर रोमांस करती नजर आ रही हैं.
इस गाने को लोगों का मिल रहा खूब प्यार
आपको बता दें कि खेसारी लाल और सपना चौहान का गाना ‘पातर तिरिया’ को शिल्पी राज और खेसारी लाल जैसे सिंगर ने गाया है. ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस गाने को लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है. वहीं अगर बात करें गाने की पॉपुलैरिटी की तो इस गाने को अब तक मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. कुल मिलकर बात ये है कि ये गाना इस समय खूब हिट हो रहा है. फैंस तो इस गाने को रिपीट मोड़ पर सुन रहे हैं.
सपना चौहान के लटके झटके देख फैंस के उड़े होश
जैसा कि सभी जानते हैं कि शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है.
शिल्पी राज अपनी आवाज को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. वहीं खेसारी लाल यादव एक बेहतरीन सिंगर, एक्टर और डांसर हैं. ऐसे में इस गाने में शिल्पी की आवाज के साथ-साथ सपना चौहान और खेसारी के रोमांस ने भी चार चांद लगा दिए हैं. जी हां, सपना के लटके झटके देख फैंस के भी होश उड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत