/newsnation/media/media_files/2025/10/04/khesari-lal-yadav-new-song-lal-ghaghri-viral-on-social-media-got-millions-views-in-a-day-2025-10-04-12-58-24.jpg)
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने नए गाने 'लाल घघरी' से धमाल मचा दिया है. जी हां, अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके खेसारी आज के समय में सबसे बड़े भोजपुरी स्टार्स में गिने जाते हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग और लगातार हिट गानों की वजह से हर नया प्रोजेक्ट चर्चा में रहता है. वहीं इस बार खेसारी लाल यादव ने एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रोमांटिक गाना 'लाल घघरी' रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है.
पवन सिंह के 'लाल घाघरा' से तुलना
कुछ साल पहले, भोजपुरी के एक और मेगास्टार पवन सिंह का गाना 'लाल घाघरा' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस गाने को अब तक 391 मिलियन से भी ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. ऐसे में अब खेसारी का नया गाना 'लाल घघरी' भी उसी टाइटल की झलक लिए सामने आया है, और इसकी तुलना पवन सिंह के गाने से हो रही है.
आकांक्षा पुरी संग कमाल की केमिस्ट्री
'लाल घघरी' में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. गाने में जहां खेसारी अपने स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं आकांक्षा अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. दोनों कलाकारों ने इस रोमांटिक गाने में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है. वहीं आपको बता दें कि गाने के बोल श्याम जी श्याम ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने कंपोज किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है.
फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
गाना रिलीज के बाद से ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. सिर्फ एक दिन में ही इसे करीब 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. फैंस सोशल मीडिया पर इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कोई नहीं है टक्कर में.' दूसरे ने कमेंट किया, 'बहुत दिनों बाद एक ब्लास्ट सॉन्ग आया है.' एक फैन ने लिखा, 'इस बार 100 मिलियन तो पक्का.'