खेसारी लाल यादव का नया गाना 'कमरिया लॉलीपॉप' रिलीज, नम्रता का डांस वायरल

हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म 'राजाराम' से आइटम डांस सॉन्ग 'कमरिया लॉलीपॉप' रिलीज हो गया है. गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर अपना जादू बिखेर दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कमरिया लॉलीपॉप

कमरिया लॉलीपॉप

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की हाल ही में फिल्म 'राजाराम'7 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं अब फिल्म का गाना  ‘कमरिया लॉलीपॉप’ भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ साथ सारे लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो चुका है. गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इस गाने को  खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. 

Advertisment

प्रकाश बारूद ने लिखे लिरिक्स

गाने के लिरिक्स की बात करें, तो वो प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और म्यूजिक विनय विनायक का है. गाने के कंपोजर के आर के यादव, निर्देशक सूरज कटोच और कोरियोग्राफर गीता टम्टा हैं. फिल्म ‘राजाराम’ का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल हैं और निर्माता पराग पाटिल के साथ आर आर प्रिंस भी शामिल हैं.

राजाराम के हर गाने डांस नंबर

गाने को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि ‘कमरिया लॉलीपॉप’ एक ऐसा गाना है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ डांस नंबर ही नहीं बल्कि एक ऐसा गाना है जो साल के अंत में पार्टी एंथम बन जाएगा. गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि फिल्म ‘राजाराम’ के हर गाने खास हैं. चाहे वो ‘चुम्मा चुम्मा’ हो, टाइटल ट्रेक हो या अब ये पार्टी सॉन्ग.

मूव्स देखकर फैंस के छूटे पसीने 

गाने में डांसिग क्वीन नम्रता मल्ला का डांस और उनकी अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं. नम्रता का डांस देखकर फैंस की नजर उन पर ही टिक गई है. उनके मूव्स देखकर फैंस के पसीने छूट रहे है. फिलहाल ये गाना यूट्यूब पर 14वें नंबर पर ट्रेंड में है. 

एक दिन में मिले इतने व्यूज 

गाने के एक दिन में ही 20 मिलीयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म 'राजाराम' की बात करें तो खेसारी लाल यादव फिल्म में भगवान राम का किरदार अदा करते दिखे हैं. इसके अलावा आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,निशा तिवारी,अमित शुक्ला, विनोद मिश्रा,संजय महानंद,सुबोध सेठ, के के गोस्वामी, वीणा पाण्डेय और संजय पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- Viral Video: भगवान के दरबार में गौरी नागौरी ने की अश्लीलता की हदें पार, गंदे इशारे कर लोगों को रिझातीं आई नज़र

Bhojpuri actress Namrata Malla Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Namrata Malla Khesari Lal Bhojpuri Kamariya Lollypop Khesari Lal Namrata Malla Rajaram
      
Advertisment