New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/RWacW89m2e09Sw4dK1eg.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Khesari Lal Yadav-Namrata Malla: अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला और खेसारी लाल यादव का एक गाना इंटरनेट पर खूब गर्दा उड़ा रहा है.
Image Source- Social Media
Khesari Lal Yadav-Namrata Malla: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं बेहद हॉट और खूबसूरत हैं. लेकिन भोजपुरी सिनेमा की हीरोइनें भी कुछ कम नहीं हैं. उनकी हॉटनेस के कई लोग दीवाने हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस हैं नम्रता मल्ला (Namrata Malla), जो आए दिन अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं. एक्ट्रेस की अदाएं देखकर तो भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी खुद को रोक नहीं पाए. दोनों का एक गाना इंटरनेट पर खूब गर्दा उड़ा रहा है.
नम्रता मल्ला और खेसारी लाल का गाना 'नमरी पे घघरी' (Namri Pe Ghaghri) इन दिनों काफी ज्यादा सुना जा रहा है. इस गाने में नम्रता कभी नीले रंग का घाघरा पहने तो कभी सफेद कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर अपनी हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल भी एक्ट्रेस की अदा पर फिदा हो गए और दोनों ने जमकर रोमांस किया. इन गाने में दोनों ने डांस के साथा-साथ ऐसा रोमांस किया है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
'नमरी पे घघरी' गाना भले ही दो साल पहले रिलीज हुआ हो, लेकिन ये लोगों को इतना ज्यादा पसंद है कि आज भी इसे यूट्यूब पर खूब सुना जाता है. यही वजह है कि अब तक इस 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की बात करे तो इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पा राज ने गाया है. जबकि गाने के बोल गौतम राय, संगीत दिया और प्रियांशु सिंह ने लिखे हैं. बता दें, खेसारी लाल यादल ना केवल एक एक्टर हैं बल्कि वो एक सिंगर भी हैं. इसके अलावा एक्टर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पहले घटिया बताई सोच, अब रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए बी प्राक