Ranveer Allahabadia Controversy: यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील जोक मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने रणवीर को फिर से एक नया समन भेजा है. जिसमें उन्हें 24 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले पर कई बड़े सितारों ने अपनी राय रखी और कुछ रणवीर को सपोर्ट करते भी दिखे थे. इस बीच कुछ दिनों पहले रणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाने वाले सिंगर बी प्राक (B Praak) अब उनके सपोर्ट में आए हैं. चलिए जानते हैं बी प्राक ने क्या कहा.
बी प्राक ने किया सपोर्ट
बी प्राक इन दिनों अपने लेटेस्ट गाने 'महाकाल' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ है, ऐसे में सिंगर ने लॉन्च के मौके पर रणवीर इलाहाबादिया के मामले पर बात की. उन्होंने कहा- 'अगर कोई बंदा दिल से माफी मांगता है तो उसे एक बार माफ जरूर किया जाना चाहिए. हर कोई दूसरा चांस डिजर्व करता है और उन्हें भी दूसरा मौका मिलना चाहिए. अच्छा कन्टेंट बनाना और दिखाना बहुत जरूरी है, ऐसा कन्टेंट जो पूरे परिवार के साथ देखा जा सके.' बी प्राक ने इस मामले को और तूल नहीं देने की बात भी कही.
रणवीर का पॉडकास्ट किया था कैंसिल
बता दें, इससे पहले बी प्राक ने वीडियो शेयर कर रणवीर को खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था- 'मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया. क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वो कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द प्रयोग किए जा रहे हैं? समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है. ये बिल्कुल भी हमारा कल्चर नहीं.' बी प्राक ने आगे कहा था- 'ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग, संत पॉडकास्ट पर आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस को मिस कर रहीं ये हसीना, बोलीं- 'प्लीज वापस लेकर आओ'