खेसारी लाल ने Ex गर्लफ्रेंड को सरेआम किय Kiss, फिर पत्नी से स्टेज पर ही मांगने लगे माफी; Video वायरल

Khesari Lal Yadav Kiss Ex-Girlfriend Kajal Raghwani: काजल राघवानी से ब्रेकअप के बाद खेसारी ने उन्हें स्टेज पर किस कर दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari (1)

Khesari Lal Yadav Kiss Ex-Girlfriend Kajal Raghwani

Khesari Lal Yadav Kiss Ex-Girlfriend Kajal Raghwani: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. खेसारी ने  इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, जिनमें से एक  काजल राघवानी भी है. शादीशूदा होने के बावजूद भी खेसारी लाल और काजल का 5 साल तक रिलेशनसिप चला था. वहीं, पिछले काफी समय से खेसारी और  काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के बीच विवाद चल रहा है. काजल ने खेसारी लाल पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है. वहीं इसी साल फरवरी में ब्रेकअप के बाद ही एक्टर ने उन्हें स्टेज पर किस कर दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

काजल को सरेआम किया किस

दरअसल, फरवरी में बलिया में स्टेज शो हुआ था, जहां काजल  ने पब्लिक के सामने खेसारी का पसीना पोंछा और माथे पर किस (Khesari Lal Yadav-Kajal Kiss Video) किया. इसके बाद खेसारी लाल ने भी उन्हें गाल पर किस किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, किस करने के बाद खेसारी ने पत्नी चंदा से स्टेज पर ही माफी मांगी और कहां कि वो ये सब जनता के लिए कर रहे हैं. ऐसे में दोनों के रिलेशनसिप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े होते है. हाल ही काजल से जब इस किस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ' पैचअप नहीं हुआ था, पब्लिक हमें साथ देखना चाहती है. वहां पर हमारा पर्सनल कुछ नहीं था. मैंने उनसे (खेसारी) सच्चा प्यार किया था. कभी मैं उसे नहीं भूल सकती. लेकिन जो गंदगी उसने मचाई है. मुझे बदनाम करने की, उससे मुझे नफरत है.'

एक्ट्रेस ने खेसारी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें, कुछ समय से काजल के कई इंटरव्यू  वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह खेसारी लाल पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि खेसारी लाल अपने कमरे में कैमरा लगाते हैं और गंदे वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये तक कहा कि खेसारी लाल अपने फोन में  लड़कियों की न्यूड वीडियो और फोटोज रहते हैं, उन्होंने खुद एक्टर के फोन में ये चीजें देखी हैं. काजल ने तो ये तक बताया कि खेसारी उनसे कहते थे कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे क्योंकि वो उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं. 

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल के बेडरूम में लगा है कैमरा, रिकॉर्ड करते हैं गंदा Video, भोजपुरी एक्ट्रेस ने किया खुलासा

KHESARI LAL YADAV and KAJAL RAGHWANI Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Khesari Lal Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Kajal Raghwani kajal raghwani khesari lal video
      
Advertisment