/newsnation/media/media_files/2024/10/26/9HGC6ryf9vRCk2XKTpEy.jpg)
Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav
Kajal Raghwani on Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. खेसारी ने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, जिनमें से एक काजल राघवानी भी है. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन पिछले काफी समय से काजल और काजल राघवानी (Kajal Raghwani)के बीच विवाद की चर्चा हो रही है. काजल ने खेसारी लाल पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है. एक्ट्रेस ने कहा कि खेसारी उन्हें धमकियां दे रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने ये तक दावा किया कि एक्टर लड़कियों की न्यू वीडियो रिकॉर्ड करते हैं.
खेसारी के कमरे में लगा कैमरा!
हाल ही में काजल राघवानी ने बिहार तक को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने खेसारी लाल यादव पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने कहा- 'खेसारी जी हर जगह मुझे ट्रोल करवा रहे हैं.मैंने उन्हीं की सच्चाई सामने रखी है. मुझे डराया, धमकाया गया और कहा गया कि खेसारी से पंगा लेना भारी पड़ेगा.' इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया और कहा- 'खेसारी लाल अपने कमरे में कैमरा लगाकर गंदे वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं.इस बारे में लड़कियों को पता ही नहीं होता है. मैंने उन्हें एक समय में 5-6 लड़कियों के साथ ऐसा करते देखा है. '
खेसारी ने एक्ट्रेस को प्यार में फंसाया
बता दें, काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)एक समय रिश्ते में थे. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आप उनके साथ थी तो एक्ट्रेस ने कहा- ' खेसारी ने मुझसे कहा था कि उनकी पत्नी के साथ सब कुछ ठीक नहीं है और वो केवल पैसे के लिए उनके करीब है. उनकी पत्नी उन्हें पति नहीं मानती हैं और वो उसे तलाक देना चाहते हैं.' काजल ने ये तक दावा किया कि खेसारी लाल ने उनसे कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें मारती हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो और सामने आया था, जहां उन्होंने खुलासा किया था कि खेसारी लाल अपने फोन में लड़कियों की न्यूड फोटो और वीडियो रखते हैं, ये उन्होंने खुद अपनी आंखों से भी देखा है.
ये भी पढ़ें- फोन में लड़कियों की न्यूड Video रखते हैं खेसारी लाल, एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खोली पोल