/newsnation/media/media_files/2025/12/09/khesari-lal-yadav-kajal-raghwani-song-sarson-ke-saagiya-get-hit-on-social-media-2025-12-09-18-44-38.jpg)
Khesari Lal Yadav / Kajal Raghwani Photograph: (Worldwide Records Bhojpuri)
Khesari Lal Yadav-Kajal Raghwani Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, खेसारी सिर्फ नए गानों से ही धमाल नहीं मचाते, बल्कि उनके पुराने हिट्स भी यूट्यूब पर अचानक दोबारा ट्रेंड करने लगते हैं और ऐसा लगता हैं जैसे कोई पुरानी याद फिर से ताजा हो गई हो. भोजपुरी में खेसारी की फैंस फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग अक्सर कहते हैं, खेसारी का गाना हो तो रिकॉर्ड टूटना तय है.
'सरसों के सागिया'
दरअसल, काजल (Kajal Raghwani) और खेसारी (Khesari Lal Yadav) का गाना जो इन दिनों सुर्खियों में है वो है 'सरसों के सागिया'. दिलचस्प बात ये है कि ये गाना साल 2017 में रिलीज हुआ था, लेकिन अचानक फिर से करोड़ों दिलों में जगह बना रहा है. वजह है खेसारी और काजल राघवानी की हिट केमिस्ट्री, जिसे भोजपुरी में ऑनस्क्रीन मैजिक कहा जाता है. दोनों की जोड़ी जहां भी आती है, फैंस खुद-ब-खुद क्लिक कर देते हैं. इस गाने के अब तक 197 मिलियन व्यूज ये साबित करते हैं कि एक अच्छा रोमांटिक ट्रैक कभी पुराना नहीं होता बस मौका मिलता है और वो फिर से ट्रेंड लिस्ट में चढ़ जाता है.
खेसारी-काजल की क्यूट नोकझोक
गाने के विज़ुअल्स भी इसकी पॉपुलैरिटी में तड़का लगाने का काम करते हैं. गांव की प्राकृतिक खूबसूरती, सरसों के खेत और देसी सेटअप में खेसारी-काजल की क्यूट नोकझोक दर्शकों को तुरंत जोड़े लेती है. वहीं, वीडियो में दोनों का लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: 'मैं होता तो मैं थप्पड़ मार देता' गौरव खन्ना के पिता ने फरहाना भट के लिए कही ये बात, एक्ट्रेस पर फूट गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us