'मैं होता तो थप्पड़ मार देता' गौरव खन्ना के पिता ने फरहाना भट्ट के लिए कही ये बात, एक्ट्रेस पर फूट गुस्सा

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Father On Farrhana Bhatt: विनोद खन्ना गौरव खन्ना के पिता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फरहाना भट्ट की एक टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं विनोद खन्ना ने फरहाना के लिए क्या कहा.

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Father On Farrhana Bhatt: विनोद खन्ना गौरव खन्ना के पिता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फरहाना भट्ट की एक टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. तो चलिए इस खबर में जानते हैं विनोद खन्ना ने फरहाना के लिए क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Father angry on Farrhana Bhatt Entertainment News In Hindi

Gaurav Khanna / Farrhana Bhatt Photograph: (Instagram / jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna Father On Farrhana Bhatt: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म होते हुए भी चर्चा का दौर जारी है. साथ दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने जो जीत हासिल की, उसने न केवल फैंस बल्कि उनके परिवार को भी प्राउड से भर दिया. इस बीच एक बात ऐसी भी थी, जिस ने विनोद खन्ना गौरव खन्ना के पिता को थोड़ा निराश कर दिया. जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विनोद खन्ना ने फरहाना भट्ट की एक टिप्पणी पर नाराजगी जताई है. 

Advertisment

'मैं होता तो मैं थप्पड़-वप्पड़ मार देता'

गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना ने आईएएनएस संग बातचीत में बताया कि, 'सबसे ज्यादा गुस्सा मुझे तब आया, जब फरहाना ने गौरव को कहा कि कहां के सुपरस्टार हो? क्या कर लोगे? उस वक्त गौरव को भी गुस्सा आया कि मैं करके दिखाऊंगा तुम्हें. उस समय उसके गले की नसें फूल गई थीं. मैं होता तो मैं थप्पड़-वप्पड़ मार देता. 

गौरव के नेचर को लेकर कही ये बात

बातचीत में आगे विनोद खन्ना के बिग बॉस 19 के विनर होने पर और साथ ही उनके नेचर को लेकर कहा कि, 'हमें उम्मीद थी कि वो जीतेगा, क्योंकि वह बहुत जिद्दी है. जो ठान लेता है वो करके रहता है. पहले भी मास्टरशेफ में उसने यही किया और वहां भी उसने सोच लिया था कि जीतना है तो जीत लिया. यहां भी उसने पूरी मेहनत की और कुछ भी करने को तैयार है. गौरव का स्वभाव ही ऐसा है कि वो किसी से झगड़ा नहीं करते. वो पूरे सीजन शांत रहे जो कि उनके पिता को बहुत अच्छा लगा.'

ये भी पढ़ें: गौरव खन्ना ने Bigg Boss 19 जीतने के बाद दिया करारा जवाब, बोले- 'जो जलते थे, उन्हें और जलाता था'

gaurav khanna Bigg Boss 19 farrhana bhatt Bigg Boss 19 winner
Advertisment