/newsnation/media/media_files/2025/01/02/5r3hbZj3rpZIaav4AvwA.jpg)
Khesari Lal Yadav Video
Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी सिनेमा के गाने अब केवल बिहार, यूपी के लोग ही नहीं बल्कि हर भाषा के लोग सुनते हैं और उसपर झूमते भी हैं. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को अब ज्यादातर लोग जानते हैं. एक्टर की काफी फैन फॉलोइंग हैं और वो टॉप एक्टर्स में से एक हैं. खेसारी की जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो वो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता है. अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक हसीना के साथ झाड़ के पीछे रोमांस करते दिख रहे हैं.
खेसारी ने झाड़ के पीछे किया रोमांस
खेसारी लाल यादव का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उनके गाने 'नून रोटी खाएंगे... ठीक है?' (Noon Roti Khayenge) का है. 5 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना फैंस को इतना ज्यादा पसंद है कि वो इसे आज भी खूब सुनते हैं. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था. इस गाने में खेसारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर से भाग जाते हैं और उससे कहते हैं कि दोनों नून रोटी खाकर गुजारा कर लेंगे. इस दौरान वो फोन पर वीडियो बनाते रहते हैं और कभी झाड़ के पीछे तो कभी झूले पर बैठकर गर्लफ्रेंड संग जबरदस्त रोमांस करते हैं.
लोगों को पसंद आ रहा गाना
'नून रोटी खाएंगे... ठीक है?' गाने की बात करें तो ये ये 'प्रेमिका मिल गईल' एल्बम का गाना है, जिसे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song) खुद ही गाया है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है और लिरिक्स आजाद सिंह और प्यारेलाल 'कवि जी' ने लिखे हैं.बता दें, इस गाने को 5 साल हो चुके हैं और अभी भी लोग इसे खूब सुन रहे हैं. अब तक इस म्यूजिक वीडियो पर 92 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- केएल राहुल प्रेग्नेंट पत्नी आथिया का ऐसे रख रहे ख्याल, एक्ट्रेस ने Video शेयर कर दिखाई झलक