/newsnation/media/media_files/2026/01/26/khesari-lal-yadav-ravi-kishan-pawan-singh-2026-01-26-14-02-09.jpg)
Khesari Lal Yadav on Ravi Kishan
Khesari Lal Yadav on Ravi Kishan: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच लंबे समय से तनातनी की खबरें सामने आती रही हैं. बीते दिनों इस विवाद में अभिनेता और सांसद रवि किशन का नाम भी जुड़ गया, जब उन्होंने एक मंच से खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था. ऐसे में अब खेसारी ने बिना किसी का नाम लिए रवि किशन और पवन सिंह- दोनों को ही करारा जवाब दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गोरखपुर महोत्सव से शुरू हुआ विवाद
हाल ही में आयोजित गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन और पवन सिंह एक ही मंच पर नजर आए थे. इस दौरान रवि किशन ने पवन सिंह की खुलकर तारीफ की और उन्हें अपना छोटा भाई बताया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में चाहे कितने भी बदलाव क्यों न आ जाएं, पवन सिंह के लिए उनका प्यार हमेशा बना रहेगा. वहीं, उन्होंने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग समय के साथ बदल जाते हैं.
रवि किशन का तंज बना चर्चा का विषय
रवि किशन ने भोजपुरी भाषा में कहा था कि पहले लोग दोनों पैर छूते थे, फिर घुटने तक आ गए और आगे की बात वह नहीं कहना चाहते. उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि थोड़ी सी सफलता मिलते ही कुछ लोग अपने व्यवहार में बदलाव ले आते हैं, जबकि पवन सिंह आज भी वैसे ही हैं.
खेसारी लाल यादव का पलटवार
अब खेसारी लाल यादव ने उसी गोरखपुर महोत्सव में जवाब देते हुए बिना नाम लिए दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सम्मान देना उनकी आदत है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई खुद को उनका पिता समझने लगे. खेसारी ने यह भी कहा कि उन्हें जन्म देने वाले उनके पिता का नाम श्री मंगरू यादव है और किसी को बेमतलब ‘बाप’ बनने की जरूरत नहीं है. उनका यह बयान वहां मौजूद दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
खेसारी लाल यादव ने रवि किशन और पवन सिंह को एक लाइन में खड़ा करके रेल दिया।
— Bhanu Nand (@BhanuNand) January 25, 2026
अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन ने पैर छूने को लेकर बात कही थी उसी का जवाब दे रहे हैं खेसारी लाल यादव जी। pic.twitter.com/mjfIJMRBhJ
सोशल मीडिया पर मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया
खेसारी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने उनके जवाब को सधा हुआ और सटीक बताया. एक यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा जवाब दिया है.” वहीं, कुछ का कहना है कि राजनीति और मंचीय बयानबाजी अपनी जगह है, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर ये सभी कलाकार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: रिलीज के दो दिन बाद मुश्किल में फंसी Border 2, एक्टर्स-मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us