रिलीज के दो दिन बाद मुश्किल में फंसी Border 2, एक्टर्स-मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

Border 2 Casteist Slur Controversy: 'बॉर्डर 2' फिल्म की कास्ट और मेकर्स के खिलाफ मेरठ में शिकायत दर्ज हुई है और FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है.

Border 2 Casteist Slur Controversy: 'बॉर्डर 2' फिल्म की कास्ट और मेकर्स के खिलाफ मेरठ में शिकायत दर्ज हुई है और FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Border 2 (2)

Border 2

Border 2 Casteist Slur Controversy: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं, लेकिन फिल्म विवादों में घिर गई है. 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के कलाकारों, निर्माता और निर्देशक अनुराग सिंह के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisment

आहत हुई भावनाएं

जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को बहुजन जनतादल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फिल्म में जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समाज के एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने इस मामले में फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

फिल्म के एक सीन पर उठी आपत्ति

अतुल खोड़ावल ने अपनी शिकायत में बताया कि फिल्म के 27 मिनट 37 सेकंड पर एक सीन में सैनिकों के बीच बातचीत के दौरान जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है. इस सीन में एक कलाकार जूते पॉलिश करता दिखाई देता है, जबकि दूसरा कलाकार उसे कथित तौर पर जातिसूचक शब्द कहता है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह दृश्य बेहद आपत्तिजनक है और इससे समाज के एक वर्ग को ठेस पहुंची है.

मेकर्स और कलाकारों पर कार्रवाई की मांग

इस मामले में निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार (टी-सीरीज), जेपी दत्ता, निधि दत्ता समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर शाहिद कपूर, भूमि पेडनेकर और नेहा धूपिया ने देश के लिए कही ये बात, बोले- संविधान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत

Sunny Deol Border 2
Advertisment