/newsnation/media/media_files/2025/01/08/G8DF1DHgqiZT0L6faMmt.jpg)
Khesari Lal Yadav Video
Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव टॉप एक्टर्स में से एक है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग और गानों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. यही वजह है कि जब भी एक्टर की कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. इन दिनों एक्टर का एक भोजपुरी गाना (Khesari Lal Bhojpuri Song) यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. गाने में एक्टर सोफा सेट पर एक्ट्रेस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
'सोफा सेट पे' खेसारी का रोमांस
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'सोफा सेट पे' इन दिनों खूब सुना जा रहा है. गाने में एक्टर के साथ एक्ट्रेस शीतल (Sheetal) नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. कभी सोफे पर तो कभी फर्स पर खेसारी और शीतल रोमांस करते दिखे. दोनों के डांस ने भी गाने पर चार चांद लगा दिए है. इस दौरान खेसारी नीले रंग की शर्ट पहने दिखें, तो शीतल गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद ही हसीन लग रही है.
गाने को अब तक मिले इतने व्यूज
बता दें, 8 साल पहले रिलीज हुआ गाना 'सोफा सेट पे' फैंस को इतना ज्यादा पसंद है कि इसे आज भी खूब सुना जाता है. यहीं वजह है कि अब तक इस गानो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसकी गिनती बढ़ती ही जा रही है. गाने के बारे में बताए तो ये फिल्म ज्वाला का है, जिसे खेसारी लाल यादव के साथ इंदु सिंह (Indu Singh) ने गाया है. वहीं, इस गाने को आजाद सिंह ने लिखा है.
ये भी पढ़ें- 'मैं पहले सुरक्षित थी... अब नहीं हूं', गोविंदा के अफेयर को लेकर ये क्या बोल गईं पत्नी सुनीता?