/newsnation/media/media_files/2025/01/08/JznCvE6DCg5Yke2rH49q.jpg)
Sunita Ahuja on Govinda Affair
Sunita Ahuja on Govinda Affair: एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता जब भी कोई इंटरव्यू देती हैं तो कोई भी बात रखने से नहीं कतराती हैं. वो अक्सर गोविंदा और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हैं. अभी हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुनीता ने गोविंदा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने रिलेशनशिप को लेकर सिक्योर है या नहीं. चलिए जानते हैं.
गोविंदा को पसंद नहीं करती थी सुनीता
सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश के साथ बातचीत में गोविंदा संग अपने रिलेशन पर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वो गोविंदा को उनके बैकग्राउंड की वजह से पसंद नहीं करती थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे एक्टर उन्हें पसंद आने लगे. उनसे जब पूछा गया कि दोनों में से पहले किसने हां कहा था. इसके बारे में सुनीता ने बताया कि- 'मैंने ही उन्हें पटाया था, वो तो बहुत डरते थे. उस समय गोविंदा जैसे फिल्मों में दिखते थे (रोमांटिक) वैसे बिल्कुल नहीं थे. फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- 'अब हो गया तो पता नहीं'
गोविंदा को लेकर सिक्योर नहीं हैं सुनीता
वहीं, सुनीत ने गोविंदा द्वारा उन्हें धोखा देने वाले सवाल पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'मैं हमारी शादी में पहले बहुत सेफ हुआ करती थी, अब नहीं हूं... क्या है ना 60 के बाद लोग सठिया भी जाते हैं ना..उनकी उम्र 60 के पार हो गई है, पता ही नहीं चलता कि वह क्या करते हैं, तो मुझे डर लगता है. जब वह यंग थे तो इतना काम करते थे कि उसके पास अफेयर्स के लिए समय नहीं था, लेकिन अब मुझे डर लगता है, खाली बैठा है कुछ कर ना डाले.' ये बोलने के बाद सुनीता जोर-जोर से हंसने लगती हैं. बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और आज दोनों के दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- कुंभ के मेले में भागती दिखी ये एक्ट्रेस, जोर-जोर से चिल्लाने लगे साधू-संत, फिल्म में दिखा ये अनोखा नजारा