/newsnation/media/media_files/2025/03/03/3LZY5VjqErO4Gu8HAMEU.jpg)
image source social media
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: इन दिनों भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिर चाहे वो गाने पवन सिंह के हों या फिर खेसारी लाल यादव के. जी हां, इन स्टार्स के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इन गानों के व्यूज भी मिनटों में आसमान चुने लगते हैं. अब ऐसे में हम भी आपको एक ऐसे ही गाने से रूबरू करवाने वाले हैं, जो इस समय इंटनेट पर छाया हुआ है. तो आइए जानते हैं गाने का नाम.
खेसारी लाल यादव और डिंपल सिंह ने किया खूब रोमांस
दरअसल, आज हम जो आपको गाना बताने जा रहे हैं वो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा चूका है. तो चलिए हम भी बिना देरी किए आपको इसका नाम बता ही देते हैं. इस गाने का नाम है, ‘भउजी लेंगे लेंगे'. ये गाना ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का है, जो कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में डिंपल सिंह के साथ खेसारी लाल यादव खूब मस्ती करते और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस गाने को रिपीट मोड़ पर सुन रहे हैं.
खेसारी और डिंपल की मीठी नोकझोंक
वहीं आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी ने ख़ुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाय है. गाने में खेसारी और डिंपल की मीठी नोकझोंक ने दर्शकों के दिल जीत लिया है. फैंस दोनों की सुपरहिट जोड़ी को देख दीवाने हो गए हैं. जी हां इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ धमाल मचाया हुआ है. बता दें गाने को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग भर-भरकर वीडियो पर लाइक और कमैंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजस्विनी की याद में तड़पेगा नील, सबके सामने जूही को करेगा अनदेखा