/newsnation/media/media_files/2025/03/03/3C7cqYDNrttLrjamzTVZ.jpg)
image source social media
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3 March 2025: सभी दर्शकों का पसंदीदा शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां इस शो के मेकर्स इसे टीआरपी की लिस्ट में ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं ये सीरियल TRP की लिस्ट में और नीचे जाता जा रहा है. बीते दिन शो में दिखाया गया था कि लक्ष्मी मुक्ता की खूब बेज्जती करती है, लेकिन इस बार तेजस्वनी लक्ष्मी को करारा जवाब दे देती है. आइए अब जानते हैं आगे क्या होगा?
नील के भाई-बहन उसपर बनाएंगे शादी का दबाव
'गुम है किसी के प्यार में' में सोमवार यानी 3 मार्च को दिखाया जाएगा कि ओंकार नील के परिवार को मोहित के देहांत की जानकारी देंगे और बताएंगे कि उनके बड़े बेटे का निधन हो गया है. इसके बाद लीना उनसे मोहित के बच्चे और पत्नी के बारे में पूछेगी, लेकिन तभी वहां अदिति आ जाएगी. वहीं दूसरी तरफ नील के भाई बहन उसपर दवाब बनाएंगे कि इस परिवार में पहले ही दुख बना हुआ है, तू इस रिश्ते को मना करके इनका दिल और मत तोड़ना.
तेजस्विनी की याद में तड़पेगा नील
वहीं आप आगे देखेंगे कि नील के मन में बार-बार तेजस्विनी का ख्याल आता रहेगा. नील सोचेगा कि अगर मैंने इस रिश्ते के लिए मना नहीं किया तो कैसे चलेगा, क्योंकि मेरे में तो अभी भी तेजस्विनी ही बसी हुई है. लेकिन मुझे तो ये भी नहीं पता कि तेजस्विनी इस वक्त कहां पर है.
वहीं शो में आगे दिखाया जाएगा कि ओंकार अपनी जूही की तारीफों के पुल बांधेगा और कहेगा कि मेरी बेटी आपके परिवार को जोड़कर रखेगी, वो आजकल की लड़कियों की तरह नहीं है, जो कंधे से कंधा मिलाकर चले. इसपर नील के काकासाहेब जवाब देंगे कि मैंने तुम्हें जुबान दी है कि हमारी दोस्ती रिश्तेदारी में बदलकर रहेगी.
लीना के सामने लक्ष्मी कहेगी ये बातें
इसके बाद 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में लीना लक्ष्मी से मिलकर मोहित के निधन पर सुख जाहिर करेगी. वहीं लक्ष्मी कहेगी कि मेरे मरद ने पीछे क्या-क्या छोड़ा है, मैं क्या ही बताऊं आप लोगों को. आप लोगों से रिश्ता जुड़ रहा है तो वो सब आपको धीरे-धीरे पता चाल ही जाएगा. इसके बाद जूही को बाहर लाने की बात होती है और अदिति और प्राजकता, तेजस्विनी पर ये दबाव बनाने लगते हैं कि वो उसे लेकर बाहर जाए.
तेजस्विनी ऐसा करने से इंकार कर कर देती है, लेकिन जूही खुद कहती है कि उसे डर लग रहा है और तेजस्विनी को उसके साथ जाना चाहिए. इसके बाद शो में आप देखेंगे कि तेजस्विनी को देखकर नील खाफी खुश हो जाएगा. नील सबकुछ भूलकर तेजू से उसके परिवार के बारे में पूछेगा और कहेगा कि मैं आप लोगों से मिलने आया था, लेकिन आप लोग जा चुके थे. ये सब कुछ देखकर सतीश तेजस्विनी पर नाराज होगा.
ये भी पढ़ें: 'इन्हें देश निकाला दे दो', इस एक्टर ने की Ranveer Allahbadia और Samay Raina को देश से बाहर निकालने की मांग