/newsnation/media/media_files/2025/03/03/wV95Jlt1IL3GYdc8kuWO.jpg)
image source social media
Ranveer Allahabadia And Samay Raina: कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जी हां, एक बार फिर दोनों को लेकर बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर ने बयान दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने समय और रणवीर को देश से बाहर निकलवाने के मांग भी कर डाली है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..
कई बड़ी हस्तियों ने किया था रिएक्ट
जैसा कि हम सभी जानते हैं पिछले कुछ समय से रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना विवादों में फंसे हुए हैं. दोनों ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक बातें की, जिसके बाद ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया था. उनके इस बयान के बाद कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. शेखर सुमन ने क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं.
'ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए'
एक चैनल से बात करते हुए शेखर सुमन से इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'इस तरह का समय आ गया है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हर गंदी बात करने लगे हैं. माता पिता के बारे में ऐसी गंदी और अभद्र बातें की जा रही हैं, जो समाज को पूरी तरह से अस्वस्थ कर देती हैं. ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए और उन्हें फिर कभी वापस नहीं आना चाहिए.' शेखर सुमन ने ये भी कहा कि ये स्थिति बेहद दुखद है, जहां लोगों ने रोस्ट कॉमेडी के नाम पर किसी भी सिमा को पार कर दिया है.
शेखर सुमन ने सरकार से की ये अपील
वही इसके अलावा एक्टर ने सरकार से ये अपील भी की है कि इन जैसे शो और कंटेंट को बैन कर दिया जाए. उन्होंने कहा, ''बोलने की आजादी का ये मतलब नहीं है कि आप गालियों और अश्लीलता से भरपूर शो करें, जिन्हें देखकर पूरा देश बीमार महसूस करें. सरकार को इस मामले में तुरंत कदम उठाते हुए ऐसे शो को हमेषा के लिए बंद कर देना चाहिए. इन लोगों को कहीं दूर भेजा देना चाहिए, जैसे रंगून!’ शेखर सुमन ने ये बयान समाज में होने वाली अभद्र टिप्पणियों पर चिंता जताते हुए दिया, जो टीवी चैनलों पर खुलेआम प्रसारित हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:इस एक्टर के घर से रंगे हाथों पकड़ी गई थी Shraddha, पिता शक्ति कूपर ने खींचकर निकाला था बाहर!