/newsnation/media/media_files/2025/11/12/khatron-ke-khiladi-15-shoaib-ibrahim-husband-of-dipika-kakar-going-enter-the-rohit-shetty-show-2025-11-12-17-34-00.jpg)
Shoaib Ibrahim Photograph: (Instagram / colors tv)
Khatron Ke Khiladi 15:सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चूका है. नए साल की शुरुआत के साथ ही बिग बॉस का फिनाले होने जा रहा है. ऐसे में कलर्स टीवी ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 15 पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, रोहित शेट्टी का शो अपने कंटेस्टेंट्सलिस्ट को लेकर काफी चर्चा में है. इस बीच शो से जुड़ी खबर आ रही ही कि जल्द ही टीवी के जाने-माने एक्टर बतौर कंटेस्टेंट शो में शामिल होंगे.
इस एक्टर की होगी एंट्री
टेलीचक्कर के रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 (Khatron Ke Khiladi 15) की टीम ने खिलाड़ियों को अप्रोच करना शुरू कर दिया ही. जी हां, खबर है कि जल्द ही टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) नजर आएंगे. शोएब इन दिनों अपनी वाइफ दीपिका (Dipika Kakar) की देखभाल में जुटे हुआ हैं. बता दें, एक्ट्रेसलिवर कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं. सर्जरी होने के बाद भी दीपिका पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. शोएब को दीपिका के साथ-साथ अपने बेटे की भी देखभाल करनी होती है. हालांकि, फैंस बड़े बेसब्री से शोएब की टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अगर एक्टर खतरों के खिलाड़ी में नजर आते हैं तो एक्टर के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी.
शो के होस्ट रोहित नहीं अक्षय और अरशद होंगे
खतरों के खिलाड़ी अपने अपकमिंग सीजन 15 को लेकर सुर्खियों में है. शो को लेकर खबर है की जनवरी 2026 में कलर्स टीवी पर रिलीज होगी. इस बार शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, क्योकि खबरों के मुताबिक इस बार रोहित शेट्टी नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) होस्ट करने वाले हैं. दोनों स्टार्स की एंट्री से शो में डबल धमाल और मजेदार टास्क की झड़ी लगने वाली है.
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर ही नहीं, बिजनेसमैन भी हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन, जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us