KKK 14: खतरनाक स्टंट के बीच लगेगा कॉमेडी का तड़का, जानें कब और कहां देखें सकेंगे ग्रैंड फिनाले?

Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें ग्रैंड फिनाले पर 'लाफ्टर शेफ्स' की होस्ट भारती सिंह कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती दिखेंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KKK 14

Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale

Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale:: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14  इन दिनों लोगों के बीच खूब चर्चा में है. कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट और अपने डर का सामना करते हुए शो के ग्रैंड फिनाले पर पहुंच गए हैं, जिनमें टॉप-5 में गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ शामिल है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ग्रैंड फिनाले पर  'लाफ्टर शेफ्स' की होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh), निया शर्मा (Nia Sharma) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) नजर आएंगें जो  कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाएंगे. 

Advertisment

भारती और कृष्णा के बीच होगी मस्ती

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें भारती कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती दिखेंगी. भारत शो के फाइनलिस्ट से सब्जियों के बारे में पूछती हैं, जिनमें कृष्णा सब्जियों को पहचान नहीं पाती हैं और उल्टे-सीधे जवाब देती हैं. इसके बाद सभी लोग हंसने लगते हैं. फिर भारती सिंह कहती हैं कि कृष्णा के पापा जैकी श्रॉफ सबसे झाड़ (पेड़-पौधा) लगाने के लिए कहते रहते हैं और बेटी को सब्जियों के बारे में ही नहीं पता. वहीं भारती शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का भी मजाक उड़ाती दिखती हैं. वहीं शो के फिनाले  में आलिया भट्ट और वेदांग भी अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं. आलिया भी कंटेल्टेंट संग खूब मस्ती करती हैं. 

ये भी पढ़ें- अकेले में ही देखें ये वेब सीरीज, सुपर बोल्ड इंटीमेट सीन से हैं लबालब; जानें कहां पर हो रहीं स्ट्रीम

कब और कहां देखें  ग्रैंड फिनाले?

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ग्रैंड फिनाले टेलिकास्ट होने  में बस कुछ दिन दूर हैं. ये शो  29 सितंबर को कलर्स टीवी चैनल पर रात 9.30 बजे स्ट्रीम होगा. इसी के साथ आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं. शो के फाइनल में अभिषेक कुमार, करण वीर मेहरा, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी ने जगह बनाई. बता दें, इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि करणवीर खतरों के खिलाड़ी सीजन 14  के विनर होने वाले हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. अब ये तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा की शो का विनर कौन बनता है.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14: आलिया भट्ट को देख अजीब हरकते करने लगे अभिषेक; तोड़ दिया ग्रैंड फिनाले का सेट

ये भी पढ़ें- Jigra Trailer: भाई के लिए काटी नस, खाई गोलियां... 'जिगरा' ट्रेलर में आलिया भट्ट की एक्टिंग देख हो जाएंगे इमोशनल

Khatron Ke Khiladi 14 Promo Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi 14 Khatron Ke Khiladi 14 contestants Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale Entertainment News Alia Bhatt Khatron Ke Khiladi 14 Winner
      
Advertisment