/newsnation/media/media_files/2025/03/12/2FAguXXjNG57EgMa2Tiz.jpg)
Image Credit: Social Media
Holi Viral Songs: होली का शुभ त्योहार बस करीब आ ही गया है जिसका खुमार सब पर चढ़ता है, ना सिर्फ आम लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्रीज भी इसे धूम धाम से सेलिब्रेट करती है. इसकी झलकें हमनें बॉलीवुड की फिल्म्स और गानों में भी देखी हैं. यहां हम जिसकी बात कर रहे उससे होली का खुमार हॉलीवुड के एक मशहूर गाने और उसकी आर्टिस्ट के सिर पर चढ़ गया था जो अब भी कायम है.
अमेरिका की पॉप स्टार केशा
https://youtu.be/edP0L6LQzZE?si=lo1yocXts4qtpN3l
जिसके बारे में यहां हम बात कर रहे हैं उनके गाने शायद ही आपने सुने हो पर अगर आपने यूट्यूब पर इनका गाना 'टेक इट ऑफ' सर्च किया तो आप उससे जरूर झूम उठेंगे. इसका वीडियो साल 2015 में ऑफिशियली रिलीज किया गया था जो रंगों के त्यौहार की थीम पर आधारित था.
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में जमकर रंग उड़ते हैं, लोग उड़ते हुए रंगों में झूम-झूम कर डांस करते नजर आते हैं, और माहौल पूरी तरह से एक होली पार्टी जैसा लगता है. केशा ने इस गाने में ऑटोट्यून, डीजे बीट्स और होली की कलरफुल वाइब्स का ऐसा समा बनाया है जिससे अमेरिका और कनाडा के टॉप-10 चार्ट्स में ये सांग शामिल हो गया था.
यूट्यूब पर 150 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
होली का ये इंटरनेशनल एंथम आज भी लोगों के बीच उतना ही पॉपुलर है जितना कि 15 साल पहले था. यूट्यूब पर इसे 169 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसे एक ऑल टाइम पॉपुलर सांग बनता है. केशा का ये पार्टी एंथम अब भी दुनिया के कई देशों में ट्रेंड कर रहा है और हर बार होली के मौके पर ये गाना अपने आप लोगों के चार्ट्स में शो करने लग जाता है जिसकी वजह से अब भी लोग इसे फिर से सुनना पसंद करते हैं.
बिलबोर्ड की लिस्ट में भी है शामिल
एक अंग्रेजी पत्रिका के मुताबिक 'टेक इट ऑफ' केशा के डेब्यू म्यूजिक एल्बम ‘एनिमल’ का हिस्सा था, जिसे रिलीज के वक्त ही जबरदस्त सफलता मिली थी. ये गाना बिलबोर्ड हॉट 100, यूनाइटेड किंगडम सिंगल्स चार्ट और कैनेडियन हॉट 100 में टॉप पर रहा है, यहां तक कि ये सांग ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और हंगरी के रेडियो स्टेशनों पर भी नंबर 1 सांग की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
OTT में डेब्यू करने जा रहे 'मुन्ना भाई' के डायरेक्टर, इस सीरीज के साथ बेटे को भी करेंगे लॉन्च