/newsnation/media/media_files/2025/04/18/Ji7WKg7fwjLRYTcY4cDB.jpg)
Kesari Chapter 2 X Review
Kesari Chapter 2 Twitter Review: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जी हां, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इस फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है. ऐसे में फिल्म देखने के बाद लोगों ने एक्स पर इसका रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है. तो चलिए फिर आपको भी बता देते हैं कि लोगों ने 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर क्या कुछ कहा?
#KesariChapter2 release today #AkshayKumar is looking in good form in a role that needed an actor of substance. Also, with #RMadhavan as the opposing force excellent #AnanyaPanday looking good & perfect according to story demand#Kesari2#Netflix#KaranJohar#Kesaripic.twitter.com/Uqx6QfcDl2
— Abhishek Vyas⭐ (@abhishekvyas99) April 18, 2025
अक्षय के साथ-साथ आर. माधवन और अनन्या की हो रही तारीफ
#KesariChapter2 is a powerful & emotionally charged film, this historical drama brings to life the tragic events of the Jallianwala Bagh massacre with heart-wrenching authenticity....
— Varsha Singh (@VarshaSingh_01) April 18, 2025
performance by #AkshayKumar & @ActorMadhavan
Must watch movie 👍#Kesari2pic.twitter.com/g65hE4oDLz
आपको बता दें कि 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म देखकर आए लोगों ने फिल्म में अक्षय के साथ-साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. वहीं फिल्म की भी खूब तारीफ की जा रही है.
"An untold story told with so much grit, sincerity and sensitivity! Absolute class, Absolute magic.":- #VickyKaushal hails #KesariChapter2 from its insta story 🧡#AkshayKumar#KesariChapter2Reviewpic.twitter.com/Z33TAhIlWO
— Shivam (@KhiladiAKFan) April 18, 2025
‘केसरी चैप्टर 2’ को देख लोगों ने दिए रिएक्शन
वहीं यूजर्स ने फिल्म को देखने के बाद अपने रिएक्शन दे दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारा खिलाड़ी कुमार आ गया है'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म ‘केसरी 2’ को देखकर आंखों में पानी आ गया'. साथ ही एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक'.
#OneWordReview…#Kesari2: UNDERWHELMING.
— Razi 🦉 (@iamrazi18) April 18, 2025
Rating: ⭐️⭐️#AkshayKumar returns with a sequel that had potential on paper but fizzles out onscreen… Despite the scale and patriotic undertones, it lacks the emotional depth and gripping storytelling to be memorable. (1/n) pic.twitter.com/6X0UeUngmG
ये भी पढ़ें: अपने ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, पति से शादी के 9 साल बाद हो गया था तलाक