अपने ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, पति से शादी के 9 साल बाद हो गया था तलाक

Birthday Special: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अपने ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थी. ये बात इस एक्ट्रेस ने खुद कुबूली थी.

Birthday Special: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अपने ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थी. ये बात इस एक्ट्रेस ने खुद कुबूली थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
poonam dhilon want to marry her onscreen father got divorced from her husband........

Birthday Special: वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इस खबर में हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में रहीं हैं. तो अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, तो आइए आपको बिना देरी किए बताते हैं इस अभिनेत्री का नाम और आखिर क्यों इनकी शादीशुदा जिंदगी लाइमलाइट में रही?

Advertisment

आपको बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि पूनम ढिल्लों हैं. दरअसल, 18 अप्रैल को पूनम ढिल्लों अपना  63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में उनके इस खास दिन पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें...

इस एक्टर से शादी करना चाहती थीं पूनम ढिल्लों

पूनम ढिल्लों ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म ‘त्रिशूल’ से की थी. वहीं उन्होंने कई दिग्गज स्टार्स के साथ भी काम किया है. वहीं इन्हीं स्टार्स में से एक नाम था संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का. बता दें, साल 1984 में ‘लैला’ नाम की एक फिल्म आई थी.

इस फिल्म में सुनील दत्त ने पूनम ढिल्लों के पिता का किरदार निभाया था. और जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तो उन्होंने सुनील दत्त से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. पूनम ने खुद के बार बताया था कि सेट पर उन्होंने मजाक में सुनील दत्त से कहा था कि अगर आप जवान होते तो मैं आपसे शादी कर लेती.

अफेयर की वजह से हुआ तलाक

वहीं बता दें, पूनम ढिल्लों की शादी साल 1988 में फिल्म प्रोड्यूसर अशोक थेकरिया से हुई थी. हालांकि, उनका ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था. दोनों ने शादी के 9 साल बाद तलाक ले लिया था. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक होली पार्टी में हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन कुछ समय दोनों के बीच दूरियां आयने लगी और इसी बीच एक्ट्रेस को पता चला कि अशोक का किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

ये भी पढ़ें: Kesari 2 की स्क्रीनिंग में पत्नी ट्विंकल के हाथों में हाथ डालकर पहुंचे अक्षय कुमार, काजोल और अनन्या के साथ इन सितारों ने लूटी महफिल

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Poonam Dhillon Poonam Dhillon first film Entetainment news in hindi Poonam Dhillon confirmed marriage Poonam dhillon birthday special Poonam Dhillon Affair
      
Advertisment