KBC 16: 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं ये कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. शो को बिग बी होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो की शुरुआत में बिग बी बोलते हैं ज्ञानदार, दमदार और शानदार शो में आपका स्वागत है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
KBC 16

KBC 16

Advertisment

‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16’काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो को बिग बी होस्ट कर रहे हैं. वहीं शो की शुरुआत में बिग बी बोलते हैं ज्ञानदार, दमदार और शानदार शो में आपका स्वागत है. शो में वही लोग आते हैं जो ज्ञानी हों. शो में हाल ही में ट्विंकल नाम की कंटेस्टेंट आईं. जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला, लेकिन वो 25 लाख के सवाल पर अटक गईं. 

शो में किया खुलासा 

शो में ट्विंकल ने बताया कि वो गांव की रहने वाली थीं. उनकी शादी भोपाल के शहर में हुई जहां उनके लिए सब कुछ नया था. उन्होंने बताया कि उनके ससुर ने उन्हें एक क्रेडिट कार्ड दिया और कहा कि इससे अपनी जरूरत की चीज ले लेना. ट्विंकल ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि क्रेडिट कार्ड का बिल भी आता है तो उन्होंने उससे बहुत सारी शॉपिंग कर ली और बाद में बिल देख ससुर ने समझाया कि इसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर करते हैं ऐसे ही नहीं करते.

बेबी की ड्रेस पर बिग बी का साइन

ट्विंकल से केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने पूछा की आप क्या कर रही हैं इन दिनों. इस पर वो बोलती हैं कि वो एक साथ तीन रोल निभा रही हैं. पहले वो एक बहू हैं, दूसरा वो एक स्टुडेंट हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और तीसरा की वो बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. सेट पर कंटेस्टेंट होने वाले बेबी के लिए एक ड्रेस लेकर आई थीं, जिस पर उन्होंने अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ मांगा. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि जब उनका बच्चा इस दुनिया में आए तो सबसे पहले इस ड्रेस को पहने और आपके जैसा उदार दिल वाला और सक्सेसफुल इंसान बने. इस पर अमिताभ बच्चन ने हामी भरी और उनके आने वाले कल के लिए उन्हें शुभकामना भी दी.

यह सवाल साइंस से जुड़ा था, जिसमें उनके दोस्त और ऑडियंस भी उनकी मदद नहीं कर पाए. क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?

ये है सवाल 

सवाल: किस देश ने अपने झंडे पर एक मुकुट जोड़ने का निर्णय लिया, जब 1936 ओलंपिक में देखा गया कि वो हैती के झंडे से मिलता-जुलता है?

ऑप्शन:
A. मोनाको
B. लिकटेंस्टीन
C. लक्जेमबर्ग
D. माल्टा

उत्तर:  इसका सही उत्तर है- ऑप्शन B. लीकटेंस्टाइन.

ये भी पढ़ें - Bigg Boss 18: चुम ने खुलेआम करणवीर से पूछा ऐसा सवाल, शर्माते हुए एक्टर बोले दो बच्चे चाहिए...

 

Amitabh Bachchan KBC Entertainment News in Hindi KBC 16 KBC 16 Amitabh bachchan amitabh bachan KBC मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment