'मां-बाप पर बोझ होती हैं बेटियां', अमिताभ बच्चन के सामने लड़के ने कह दी ऐसी बात

टीवी पर हिट क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति शुरू हो चुका है. इस शो में एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्ट बने नजर आ रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ विवादित चीजें होने की खबर सामने आई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Amitabh Bachchan

KBC 16 Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर केबीसी सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में अमिताभ बच्चन एक बार फिर होस्ट की कुर्सी संभाली है.  'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के बयान पर बवाल हो गया. इस यूजर ने कहा कि अनमैरिड महिलाएं मां-बाप प बोझ होती हैं. महिलाओं के खिलाफ इस कमेंट को सुनकर अमिताभ बच्चन बुरी तरह भड़क गए. यह कमेंट बिग बी को पसंद नहीं आया और उन्होंने कंटेस्टेंट को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Advertisment

अमिताभ को बुरा लगा खिलाड़ी का बेहूदा कमेंट
'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' के नये एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक प्रतियोगी को चालाकी से चुप करा दिया. इस लड़के ने बताया कि कोविड के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी. बेरोजगार बनने के बाद वह कैसे गुजारा करता है. इसी बातचीत के दौरान उसने महिला विरोधी टिप्पणी कर दी. कृष्णा सेलुकर नाम खिलाड़ी ने कहा, इंजीनियरिंग की डिग्री होने के बावजूद उसने अपनी नौकरी खो दी. वह बिग बी से बोला- "अगर मैं कहूं कि बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है न सर, एक उम्र होने के बाद बेरोजगार लड़के उतने ही बोझ होते हैं."

अमिताभ बच्चन ने दिया खरा जवाब
'केबीसी' में इस शख्स ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके अमिताभ को नाराज कर दिया. उसको बिग बी ने बड़ी चतुराई से जवाब दिया. अमिताभ ने कहा, "एक बात बताएं आपको. लड़की जो है बोझ कभी नहीं बन सकती. बहुत बड़ी शान होती है महिला. क्या आप एक बात जानते हैं? एक महिला कभी भी अपने परिवार के लिए बोझ नहीं हो सकती. वह अपने परिवार का सबसे बड़ा सम्मान है."

अमिताभ बच्चन पिछले 24 साल से कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं. शो का सीजन 16 इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ है. अमिताभ बच्चन रिटायरमेंट के बाद फिर से टीवी पर लौट आए हैं. उन्होंने सम्मान पाने के बारे में एक भावुक भाषण के साथ इसकी शुरुआत की थ. यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें- अब इस पंजाबी सिंगर ने ठुकराया 'Bigg Boss 18' का ऑफर, वजह जान हैरान रह गए फैंस!

 ये भी पढ़ें- Jasmin Bhasin ने टीवी से बनाई दूरी, फिल्मों में नहीं मिल रहा काम; इंटीमेट सीन्स को लेकर कहा- 'शर्मिंदगी महसूस...'

Actor Amitabh bachchan Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan age bollywood news hindi Bollywood news and gossip Bollywood News
      
Advertisment