Advertisment

Jasmin Bhasin ने टीवी से बनाई दूरी, फिल्मों में नहीं मिल रहा काम; इंटीमेट सीन्स को लेकर कहा- 'शर्मिंदगी महसूस...'

Jasmin Bhasin On Intimate Scenes: ओटीटी पर डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की एक शर्त है. अगर ये पूरी होती है, तो ही वो ओटीटी पर काम करेंगी. चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jasmin Bhasin

Jasmin Bhasin On Intimate Scenes

Advertisment

Jasmin Bhasin On Intimate Scenes: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन लंबे समय से टीवी से दूर हैं. हालांकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस एक्टिव हैं, वो कई पंजाबी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. अब एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर कदम रखे के बारे में सोच रही हैं. हालांकि ओटीटी पर डेब्यू करने से पहले जैस्मीन भसीन की एक शर्त है. अगर ये पूरी होती है, तो ही वो ओटीटी पर काम करेंगी. हाल ही में  एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो इंटीमेट सीन्स से परहेज करती हैं. क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं....

इंटीमेट सीन्स को लेकर क्या बोलीं जैस्मीन

नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू नें जैस्मीन ने ओटीटी पर इंटीमेट सीन्स करने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं अभी तक ओटीटी पर नहीं आई हूं. मेरी कुछ लिमिट्स हैं जिन्हें मैं पार नहीं करना चाहती हूं. मैं ओटीटी पर कुछ दमदार करना चाहती हूं, उसके लिए मुझे मेरी हदें पार न करनी पड़े. मैं चाहती हूं कि ऐसे किरदार निभाऊं जिसे देखकर मेरे मम्मी-पापा को शर्मिंदगी महसूस न हो. अगर वो मुझे स्क्रीन पर देख रहे हैं तो आराम से देख सकें. मुझे लगता है रोल को लेकर ख्याल रखना जरुरी है. मैं वो ही कैरेक्टर प्ले करूंगी जिसे करने में मुझे दिक्कत न हो.' 

हिंदी फिल्मों में नहीं मिल रहा मौका

जैस्मीन ने टीवी पर काम करने को लेकर कहा- 'टेलीविजन से मुझे जो प्यार, जो पहचान और जो फैन फॉलोइंग मिली है, वह सब टीवी की वजह से है. मैं छोटे पर्दे को कभी नहीं भूल सकती. यह मेरा घर है और जब दिल करेगा, मैं जरूर वापस आऊंगी.लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे हर प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका चाहिए. फिर चाहे वह फिल्म हो, वेब सीरीज हो या टेलीविजन. मैं हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हूं, लेकिन मुझे मौका नहीं मिल पा रहा है. तब तक के लिए मैं पंजाबी इंडस्ट्री में काम करके खुश हूं.'

ये भी पढ़ें- Stree 2 BO Collection Day 14: ‘स्त्री 2’ ने 14वें दिन 'बाहुबली' का तोड़ा रिकॉर्ड, कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश!

jasmin bhasin news Intimate Scenes jasmin bhasin Jasmin Bhasin Photos Jasmin Bhasin Movie jasmin bhasin marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment