KBC 16: जया बच्चन को लेकर अमिताभ से पूछा गया ऐसा सवाल, बिग बी के गाल हो गए लाल

इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में सुपरस्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के साथ गेस्ट बनकर आने वाले हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर वह उनसे दिलचस्प बातें करते दिखेंगे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
KBC

KBC 16 Aamir Khan: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' मजेदार चल रहा है. एक बार फिर मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. शो में जल्द ही अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाएगा. एक्टर के बर्थडे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान एक खास सरप्राइज के साथ आएंगे. वह अपने बेटे जुनैद खान के साथ शो में मेहमान बनकर आएंगे. प्रोमो में आमिर खान कैमरे के सामने आकर बताते हैं कि वह और जुनैद अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने आए हैं. धूम 3 स्टार कहते हैं, "शश्श्, अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम आज शो पर हैं. उन्हें मत बताना, ठीक है?"

Advertisment

एक प्रोमो में आमिर बिग बी से जया बच्चन के बारे में एक निजी सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिससे दिग्गज अभिनेता कुछ पल के लिए अवाक रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Samantha Divorce: ड्रग्स की लत से ब्लैकमेलिंग तक...इस शख्स ने करवाया सामंथा का तलाक

किस हीरो से अमिताभ को होती थी जलन
कौन बनेगा करोड़पति का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. इस हफ्ते के एपिसोड में आमिर खान हॉटसीट पर विराजमान होंगे. प्रोमो में आमिर ने अमिताभ बच्चन से पूछा, ''मेरे आस-पास एक सुपर डुपर सवाल है. जया जी शूटिंग पर जाती थी किसी और हीरो के साथ, तो वो कौन सा हीरो था जिसका नाम सुन के आपको जलन होती थी? 

आमिर खान के इस सवाल को सुनकर अमिताभ बच्चन शरमा जाते हैं और उनके गाल लाल हो जाते हैं. हालांकि, प्रोमो में अभी बिग बी का जवाब नहीं दिखाया गया है. इसका पता तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा. 

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अगली बार रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयां' में नजर आएंगे. फिल्म में राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में हैं. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले वो कल्कि में अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Govinda Health Update: गोविंदा ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट, बेटी ने बताया कैसा है पापा का हाल ?

Kaun Banega Crorepati Actor Amitabh bachchan Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan KBC 16 Aamir Khan aaamir khan news
      
Advertisment