/newsnation/media/media_files/nt2mfAWvsEA6zPjtdUCt.jpg)
Govinda Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. पैर में गोली लगने की वजह से एक्टर का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 1 अक्टूबर को सुबह 4 बजे अपनी रिवॉल्वर साफ करते समय गोविंदा को गोली लग गई थी. इस दुर्घटना में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए. अब एक्टर की बेटी टीना आहूजा ने उनका हेल्थ अपडेट साझा किया है. टीना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोविंदा को ICU से निकालकर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अब वो खतरे से बाहर हैं.
टीना ने बताया अब कैसी है पापा की हालत
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने क्रिटिकेयर अस्पताल के बाहर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने सारी अटकलों और फैंस की चिंता को देखते हुए एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया. टीना ने बताया, "पापा की हालत में सुधार है और उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. वो धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. आप सभी उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें, कृप्या उनके लिए दुआएं करते रहें. पापा जल्दी ठीक होकर घर लौटेंगे."