/newsnation/media/media_files/2025/08/15/kbc-17-2025-08-15-13-09-30.jpg)
kbc 17 Photograph: (Instagram)
KBC 17: अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ गया है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो स्वतंत्रता दिवस के दिन बेहद खास होने वाला है. शो में ऑपरेशन सिंदूर की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स आने वाली हैं. जिनमें कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली शामिल है. इस दौरान सभी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें बताई.
KBC पहुंची महिला ऑफिसर्स
ऑपरेशन सिंदूर की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली (Prerna Devasthali) ने अपना योगदान दिया था. वहीं, अब तीनों अमिताभ बच्चन के शो में पहुंची. तीनों ऑफिसर्स की बातें सुनकर और उनका साहस और शौर्य देखकर अमिताभ बच्चन बहुत खुश होने के साथ हैरान होते हुए नजर आए. इन्हीं में से एक अफसर ने बताया कि उनके परिवार का रानी लक्ष्मीबाई से कनेक्शन है
किसका है रानी लक्ष्मीबाई से कनेक्शन?
दरअसल, बातचीत के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उनके परिवार का रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से कनेक्शन है. उन्होंने कहा- 'मैं फौजी परिवार से आती हैं. मेरी फैमिली में सभी आर्मी में रह चुके हैं. मेरी परदादी के जो पूर्वज हैं वो रानी लक्ष्मीबाई के साथ रह चुके हैं. मैंने बचपन में लोरियां नहीं सुनी बल्कि वो वीर गाथाएं सुनी हैं जिससे मालूम पड़ा की बहादुरी क्या होती है.' इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने भी अपनी बातें सामने रखीं. बता दें, इससे पहले तीनों ऑफिसर्स को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई बार प्रेस ब्रीफिंग में भी देखा गया है. अब वो 'केबीसी' के मंच पर नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 'शादी अच्छी है, लेकिन लिव-इन नहीं', कंगना ने महिलाओं संग संबंध बनाने वाले मर्दों को लेकर कही ये बात