/newsnation/media/media_files/2025/08/15/kangana-ranaut-1-2025-08-15-12-21-00.jpg)
Kangana Ranaut Photograph: (Youtube @hauterrfly)
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस औरबीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना उन सेलेब्स में से हैं, जो बेबाक होकर अपनी राय रखती हैं, चाहे फिर वो कोई सामाजिक मुद्दा हो या फिर निजी लाइफ से जुड़ा. एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. ऐसे में अब कंगना ने शादी और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बात की.
शादी को लेकर कंगना ने क्या कहा?
हाल ही में Hauterrfly संग बातचीत में कंगना रनौत ने जब शादी को लेकर प्रेशप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ' शादी का प्रेशर है लेकिन हर चीज का अपना टाइम होता है. मैरिज अच्छी चीज होती है. लेकिन जिस तरह से आज बातें चल रही हैं कि हम लिवइन रिलेशनशिप क्यों नहीं कर सकते. मैं जिस जगह से आई हूं. मेरा कोई लिवइन तो रहा नहीं है. लेकिन मेरे रिलेशनशिप रहे हुए हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मुझे पता है कि बहुत देर हो चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगी. पार्टनरशिप बहुत जरूरी है. अब वो किस रूप में आपके सामने आए वो बहुत जरूरी है.'
लिवइन को लेकर क्या बोलीं कंगना
कंगना ने लिवइन को लेकर कहा- ' मैंने देखा है कि ये वुमन फ्रेंडली चीजें नहीं हैं. अगर लिवइन में कल को आप प्रेग्नेंट होते हैं. अबॉर्शन होता है. तो मुझे लगता है कि ये वुमन फ्रेंडली चीज नहीं है.' फिर जब कंगना से कहा गया कि लिवइन को अब कोर्ट ने लीगल कर दिया है. तो एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा- 'कोर्ट भी वुमन फ्रेंडली, ज्यादातर कानून महिलाओं को बचाने के लिए बने हैं. कोर्ट भी यही कहता है कि अगर आप किसी महिला के साथ संबंध बनाते हैं तो आपको उससे शादी करनी होगी.' कंगना ने इस दौरान ये भी कहा कि मर्दो को गर्लफ्रंड और पत्नी का नेचर अलग-अलग चाहिए होता है. इसलिए लिवइन उनके इरादों को नहीं बदल सकता.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, देशभक्ति में डूबे ये बॉलीवुड सेलेब्स