KBC 17: क्या था परमाणु बम से जुड़ा वो सवाल? जिसके जवाब ने आदित्य को बना दिया सीजन का पहला करोड़पति

KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार 1 करोड़ रुपये जीत गए हैं. चलिए जानते हैं, उन्होंने किस सवाल का जवाब दिया था.

KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. उत्तराखंड के आदित्य कुमार 1 करोड़ रुपये जीत गए हैं. चलिए जानते हैं, उन्होंने किस सवाल का जवाब दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KBC 17 (1)

KBC 17 Photograph: (Social Media)

KBC 17: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार अपने 17वें सीजन में है. 11 अगस्त से शुरू हुए इस शो को उसका पहला करोड़पति भी मिल गया है. उत्तराखंड के रहने वाले आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं. आदित्य पेशे से सीएसएफ में डिप्टी कमांडेंड हैं और फिलहाल यूटीपीएस उकाई, गुजरात में पोस्टेड हैं. इस बीच हर कोई ये जानना चाह रहा है कि वो कौन सा सवाल है, जिसका जवाब देकर आदित्य करोड़पति बने हैं, तो चलिए जानते हैं.

क्या था 1 करोड़ से जुड़ा सवाल?

Advertisment

आदित्य  कुमार  एक करोड़ से जुड़े सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन गए हैं. 1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने आदित्य से जो सवाल पूछा था वो परमाणु बम से जुड़ा हुआ है. अमिताभ बच्चन ने पूछा- 'पहले परमाणु बम में उपयोग होने वाले प्लूटोनियन तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है? इसके 4 विकल्प थे-

1. सीबोर्गियम
2. आइंस्टाइनियम
3. माइटनेरियम
4.  बोह्लियम

आदित्य ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन चुनी. इसमें दो विकल्प बचे, सीबोर्गियम और बोह्लियम. इनमें से उन्होंने सीबोर्गियम जवाब दिया जो सही था और उन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए.


 7 करोड़ के लिए खेला खेल

1 करोड़ जीतने के बाद आदित्य कुमार ने 7 करोड़ के सवाल के लिए भी खेला. हालांकि वो सही जवाब नहीं दे पाए. सवाल था- '1930 के दशक में किस जापानी कलाकार ने भारत का दौरा किया था और ताजमहल, सांची स्तूप और एलोरा की गुफाओं को दर्शाती एक प्रसिद्ध श्रृंखला बनाई थी? इसके 4 विकल्प थे-

1. हिरोशी सुगीमोतो
2. हिरोशी सेंजू
3. हिरोशी योशिदा
4. हिरोशी नाकाजिमा

आदित्य ने इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे, तो उन्होंने गेम को क्वीट कर दिया.  वो रिस्क नहीं लेना चाहते थे, उन्होंने कहा- 'मैं वाइल्ड गेस नहीं करना चाहता हूं. मैं 1 करोड़ लेकर ही घर जाना चाहता हूं.' ऐसे में वो इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए और उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था.

ये भी पढ़ें- मौत से पहले गायब हो गई थी पूजा बेदी की मां, 27 साल से नहीं मिली डेड बॉडी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Kaun Banega Crorepati 17 Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17 kbc 17
Advertisment